सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती की पहली रैली 5 अगस्त से 18 अगस्त तक अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। यह रैली उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच हुई ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास की है। यह भर्ती रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास), सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा पदों के लिए आयोजित हो रही है। 13 जिलों के उम्मीदवार होंगे शामिल इस रैली में अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर और कुशीनगर जिलों के लगभग 11,000 अभ्यर्थी भाग लेंगे। सभी पात्र अभ्यर्थियों को 28 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिलेवार अलग-अलग तारीखों में आना होगा एडमिट कार्ड, ID और सभी दस्तावेज लाने होंगे रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड, कोई एक पहचान पत्र और अन्य सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ लानी होंगी। दौड़ और शारीरिक परीक्षण की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को पूर्व अभ्यास की सलाह दी गई है।