फौजी ने रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ दौड़ाई कार:मेरठ में RPF से बोला- हट जाओ ट्रेन पकड़नी है, 20 मिनट बाद अरेस्ट

मेरठ में सेना के जवान ने कैंट स्टेशन प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ कार दौड़ा दी। इससे प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इसके बाद भी वह कार दौड़ाता रहा। किसी तरह रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने 20 मिनट बाद उसे पकड़ा। जवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वह बागपत का रहने वाला है। दिल्ली में उसकी तैनाती है। पूछताछ में उसने बताया, उसके रिश्तेदारों को दिल्ली जाना था। जब वह स्टेशन के बाहर पहुंचा तभी ट्रेन आती हुई दिखी। ट्रेन छूट न जाए इसलिए उसने प्लेटफार्म पर कार दौड़ा दी। उसके रिश्तेदार ट्रेन में बैठ कर रवाना हो गए। घटना शुक्रवार रात करीब 7.20 बजे की है। आरोपी ने कार पर अंग्रेजी में फौजी लिखवा रखा है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला जवान बोला- रिश्तेदारों की ट्रेन छूट रही थी, इसलिए कार दौड़ाई
GRP इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया- प्लेटफार्म पर कार दौड़ाने वाले का नाम संदीप है। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके एक रिश्तेदार दिल्ली अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर है। उनके परिजन मेरठ में रहते हैं। शुक्रवार को उन परिजनों को इमरजेंसी में दिल्ली जाना था। उन्हें योगा एक्सप्रेस पकड़नी थी। मगर उनकी ट्रेन छूट गई थी। फिर हम लोग वापस जाने लगे। स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थी। तभी मुझे नौचंडी ट्रेन आते दिखी। मैंने सोचा रिश्तेदारों को इसी ट्रेन में बैठा देता हूं। मैंने अपनी ऑल्टो कार को दौड़ाना शुरू कर दिया। जैसे ही स्टेशन के बाहर पहुंचा, ट्रेन स्टेशन से छूटने लगी। मैंने कार प्लेटफार्म पर चढ़ा दी। रिश्तेदारों को ट्रेन के आगे के जनरल डिब्बे में बैठाने के लिए कार को दौड़ा दिया। फिर रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठा दिया। पटरियों पर दौड़ती ट्रेन से सटाकर दौड़ाई कार
स्टेशन पर मौजूद राजवीर ने बताया- कार बहुत तेज रफ्तार में प्लेटफार्म के अंदर दाखिल हुई। ड्राइवर कार को बिल्कुल पटरियों पर दौड़ती ट्रेन से सटाकर चला रहा था। यह देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग डरकर भागने लगे। वह चिल्ला रहे थे कि कार पटरियों पर गिर जाएगी, दूर हट जाओ। मगर जवान ने किसी की नहीं सुनी। करीब 20 मिनट तक कार दौड़ती रही। तब आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने कार चालक को पकड़ लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि कार पर झारखंड का नंबर था। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह नशे में धुत था। जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सेना पुलिस भी रेलवे स्टेशन पहुंची है। संदीप से पूछताछ की जा रही है। …………….. ये खबर भी पढ़िए- मोदी जिस दालमंडी प्रोजेक्ट को लॉन्च कर रहे, उसे जानिए:बाबा विश्वनाथ पहुंचने का तीसरा रूट डेवलप हो रहा, काशी की मॉडल रोड होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में दालमंडी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। यह उन 52 प्रोजेक्ट में से एक है, जिनका पीएम लोकार्पण-शिलान्यास कर रहे हैं। दालमंडी प्रोजेक्ट में काशी विश्वनाथ के गेट नंबर 4 तक पहुंचने वाली एक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। वाराणसी की मॉडल रोड की तरह विकसित करने का प्लान है। इस प्रोजेक्ट में लकड़ी के खिलौने बनाने वाले कारीगर, बुनकर, परंपरागत बनारसी साड़ी तैयार करने वाले कारीगरों को फायदा होगा। क्योंकि उन्हीं का मार्केट डेवलप किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर