गले तक पानी, पिता के हाथ में नवजात…VIDEO:40 शहरों में जोरदार बारिश, भदोही में अस्पताल डूबा, सोनभद्र में 2 युवक बहे

यूपी में बाढ़ से हालात अब बिगड़ने लगे हैं। प्रयागराज, काशी समेत 14 जिलों में बाढ़ आई हुई है। सीएम योगी ने बाढ़ से राहत-बचाव के लिए मंत्रियों की स्पेशल टीम-11 बनाई है। योगी ने कहा- मंत्री तत्काल अपने प्रभावित जिलों में ग्राउंड जीरो पर उतरें। मंत्री रात में भी अपना जिला नहीं छोड़ेंगे। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया है। श्मशान घाट डूब गए हैं। सड़कों पर नावें चल रही हैं। काशी में हजारों लोगों ने घर छोड़ दिया है। यहां गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 71.66 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि यहां खतरे का निशान 71.26 मीटर है। ऐसे में गंगा खतरे से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। प्रयागराज के गोविंदपुर में बाढ़ में SDM की गाड़ी फंस गई। NDRF-SDRF के जवानों ने ट्रैक्टर से खींचकर गाड़ी को बाहर निकाला। गोविंदपुर के कैलाशपुरी इलाके में एक युवक ने पानी की टंकी को काटकर नाव बना दिया। इसी बीच AAP सांसद संजय सिंह ने X पर वीडियो शेयर किया। इसमें एक महिला और पुरुष नवजात बच्चे को बचाने के लिए जान जोखिम डालकर जाते नजर आ रहे। दोनों खुद गले तक पानी में डूबे हैं। पुरुष नवजात बच्चे को हाथों से ऊपर उठाए हुए है। सांसद ने लिखा- ये न्यू इंडिया है। ये धार्मिक नगरी प्रयागराज है। यहां मासूम बच्चे को मां-बाप नाले से लेकर जाते हैं। पीलीभीत के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। भदोही में बारिश से हाईवे डूब गया। महाराजा बलवंत अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया। सोनभद्र में बाइक समेत दो युवक परेवा नाले के तेज बहाव में बह गए। तीसरे युवक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। रायबरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़ समेत 40 जिलों में सुबह से रुक-रुक बारिश जारी है। प्रतापगढ़ इतनी बारिश हुई है कि कोतवाली में पानी घुस गया है। लखीमपुर खीरी में नदी से निकलकर मगरमच्छ सड़क पर आ गया। सिंघाई थाने के पास मौजूद लोगों ने जब उन्हें देखा तो घबरा गए। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के पहुंचने से पहले मगरमच्छ भाग गया। तस्वीरें देखिए-
कल 49 जिलों में 5.2 मिमी बारिश
शनिवार की बात करें तो 49 जिलों में औसतन 5.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश कन्नौज में 51.3 मिमी और कासगंज में 45.3 मिमी हुई। मौसम विभाग ने आज 71 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 7 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। यूपी में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…