चंदौली के नौघरा गांव में 4 अगस्त को अनोखा नजारा दिखा। यहां एक घर के सामने पड़े खेत में 4 कोबरा मस्ती करते दिखे। इनमें से 2 कोबरा फन फैलाकर आपस में फुफकार रहे थे। जबकि, दो कोबरा उनके आसपास लिपटे थे। यह सीन पास के घर में रहने वाली ज्योति यादव देख रही थीं। उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। 15 सेकेंड के इस वीडियो उन्होंने चारों कोबरा को कैद कर लिया। VIDEO में देखिए मस्ती करते कोबरा…