यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया में बीच सड़क PWD के एक्सईएन केसरी प्रकाश पर बिफर पड़े। बीच सड़क जमकर फटकार लगाई। कहा, देखो दिमाग खराब न हो, मैं मंत्री हूं। तुम किसी और के कहने पर चल रहे हो, मैं समझ रहा हूं। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, हम लोगों को सूचना क्यों नहीं दिए? जानबूझकर तुम लोग ऐसा कर रहे हो। कुछ भी करोगे हमें नहीं बताओगे? तुम यहां से चुनाव लड़ने वाले हो क्या? ये बसपा टिकट देने वाली है तुम्हें। दरअसल, बलिया शहर के कटहर नाले पर नए पुल का निर्माण किया गया है। जबकि बगल में ही पुराना पुल अभी भी मौजूद है। पुल का निर्माण एनएचआई ने कराया है। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी ने बिना क्लीयरेंस और बलिया के विधायक और मंत्री दयाशंकर सिंह को बिना बताए पुल पर आवागन शुरू करा दिया। इसी बात से परिवहन मंत्री नाराज हो गए। मामला मंगलवार रात का है, वीडियो आज बुधवार को सामने आया है। अब विस्तार से पढ़िए… परिवहन मंत्री ने एक्सईएन से क्या-क्या कहा, पढ़िए… दयाशंकर सिंह को PWD की इस कारस्तानी का पता मंगलवार देर रात को ही चला। इसके बाद मंत्री अपने काफिले के साथ पुल पर पहुंच गए। उनके साथ नगर पालिका चेयरमैन भी थे। मंत्री दयाशंकर ने PWD के एक्सईएन केसरी प्रकाश से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, बिना क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को बताएं पीडब्ल्यूडी ने पुल को शुरू कैसे करा दिया। अगर इतनी ही जल्दी थी तो मेरे द्वारा इसका उद्घाटन क्यों नहीं कराया गया। एक्सईएन ने अपना पक्ष रखना चाहा तो मंत्री ने उन्हें फटकार लगा दी। कहा, देखो दिमाग खराब न हो, मैं यहां से विधायक हूं। ये नगर पालिका के चैयरमैन हैं। दोनों ही शहर में हैं। हम लोगों को बता नहीं रहे हो और पुल चलवाए दे रहे हो। हम लोगों को सूचना क्यों नहीं दिए? जानबूझकर तुम लोग ऐसा कर रहे हो। कुछ भी करोगे, हमें नहीं बताओगे? मंत्री ने पूछा- तुम यहां से चुनाव लड़ने वाले हो क्या? ये बसपा टिकट देने वाली है तुम्हें। हो सकता है उसके विधायक जी तुमको टिकट दिलवा रहे हों। तभी तुम ये सब कर रहे हो। तभी न तुम विधायक को बता रहे हो न चैयरमैन को बता रहे हो। हम लोग बाढ़ का कटान देख रहे थे और ये इधर सूचना भी नहीं दे रहे। हम डीएम से बात करेंगे, लेकिन ये ठीक नहीं है। बगल में बने पुराने पुल को बंद कर दिया
इस मामले में एनएचआई के ठेकेदार का कहना है, उसके द्वारा पुल का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन एनएचआई की तरफ से अभी क्लीयरेंस नहीं मिला। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जबरदस्ती पुल पर आवाजाही शुरू करा दिया। बगल में बने पुराने पुल को बंद कर दिया। यहां के अधिकारी कहीं और जाकर दरबार लगाते- मंत्री
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया, इस पुल के लिए पहले इंजीनियर बोलता था, अभी ये पुल बन नहीं पाया है। अभी इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है। हम लोग बोलते भी थे कि इसको जल्दी शुरू करवाओ, लेकिन तब ये लोग मना करते थे। लेकिन, आज किसी के इशारे पर बिना क्लीयरेंस के इसको चालू करवा दिया। कोई तैयारी नहीं, फिर भी चालू करवा दिया। यहां के अधिकारी जो गलत काम कर रहे हैं, उनकी शिकायत की जाएगी। यहां के अधिकारी कहीं और जाकर दरबार लगाते हैं। बता दें, पुल का निर्माण बलिया शहर के कटहल नाला पर हो रहा था। पुल टूवे है। एक तरफ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। करीब तीन महीने पहले से पुल का निर्माण हो रहा है। अभी एक साइड का पुल बनना बचा है। ——————— यह खबर भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद पर करणी सेना का हमला, VIDEO:युवक ने माला पहनाई, फिर थप्पड़ मारा; बोला- ब्राह्मणों को गाली देते हैं रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने हमला कर दिया। रोहित द्विवेदी नाम के युवक ने पहले स्वामी प्रसाद को माला पहनाई, फिर सिर पर पीछे से हाथ मारकर भागने लगा। स्वामी प्रसाद अचानक चीखे, तो कार्यकर्ता अलर्ट हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
इस मामले में एनएचआई के ठेकेदार का कहना है, उसके द्वारा पुल का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन एनएचआई की तरफ से अभी क्लीयरेंस नहीं मिला। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जबरदस्ती पुल पर आवाजाही शुरू करा दिया। बगल में बने पुराने पुल को बंद कर दिया। यहां के अधिकारी कहीं और जाकर दरबार लगाते- मंत्री
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया, इस पुल के लिए पहले इंजीनियर बोलता था, अभी ये पुल बन नहीं पाया है। अभी इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है। हम लोग बोलते भी थे कि इसको जल्दी शुरू करवाओ, लेकिन तब ये लोग मना करते थे। लेकिन, आज किसी के इशारे पर बिना क्लीयरेंस के इसको चालू करवा दिया। कोई तैयारी नहीं, फिर भी चालू करवा दिया। यहां के अधिकारी जो गलत काम कर रहे हैं, उनकी शिकायत की जाएगी। यहां के अधिकारी कहीं और जाकर दरबार लगाते हैं। बता दें, पुल का निर्माण बलिया शहर के कटहल नाला पर हो रहा था। पुल टूवे है। एक तरफ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। करीब तीन महीने पहले से पुल का निर्माण हो रहा है। अभी एक साइड का पुल बनना बचा है। ——————— यह खबर भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद पर करणी सेना का हमला, VIDEO:युवक ने माला पहनाई, फिर थप्पड़ मारा; बोला- ब्राह्मणों को गाली देते हैं रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने हमला कर दिया। रोहित द्विवेदी नाम के युवक ने पहले स्वामी प्रसाद को माला पहनाई, फिर सिर पर पीछे से हाथ मारकर भागने लगा। स्वामी प्रसाद अचानक चीखे, तो कार्यकर्ता अलर्ट हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर