भास्कर पड़ताल में राहुल का दावा सही:UP वोटर लिस्ट में आदित्य-विशाल के नाम; एक का घर मिला, दूसरे का नहीं

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए। इसके बाद हंगामा मचा हुआ है। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी की वोटर लिस्ट में शामिल जिन दो लोगों- आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह का जिक्र किया था, उसे राज्य चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। ‘दैनिक भास्कर’ ने जब इसकी पड़ताल की तो ये नाम न सिर्फ वोटर लिस्ट में मिले बल्कि जो पता वोटर लिस्ट में दिया गया था, उस पते पर भी यही नाम मिला। लेकिन यह मकान आदित्य के पिता एसपी श्रीवास्तव ने किराए पर दे रखा है। खुद बेंगलुरु में रहते हैं। इसकी तस्दीक उनकी किराएदार ने की। क्या चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोप को झुठलाने में जल्दबाजी की? आखिर आयोग की वेबसाइट पर 2024 की सूची क्यों अपलोड नहीं है? इसे लेकर आयोग के अफसर क्या कहते हैं? क्या एक ही नाम और एक ही एपिक नंबर महज इत्तफाक है? पढ़िए भास्कर एक्सक्लूसिव… पहले जानते हैं राहुल गांधी ने कहा क्या था?
राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एपिक नंबर FPP6437040 पर तीन राज्यों में एक ही नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है। इनका नाम यूपी की लखनऊ में पूर्वी विधानसभा के 84वें भाग में 630 नंबर पर दर्ज है। हालांकि यहां पिता का नाम एसपी श्रीवास्तव लिखा है। इसी एपिक नंबर पर बेंगलुरु के बैंगलोर अर्बन की विधानसभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 के क्रम संख्या 1265, बूथ नंबर 459 के क्रम संख्या 678 पर और महाराष्ट्र में मुंबई सब अर्बन की विधान सभा 158 जोगेश्वरी पूर्व के बूथ संख्या 197 के क्रम संख्या 877 पर एक ही एपिक नंबर के साथ दर्ज है। सीईओ ने राहुल के दावे को किया था खारिज
राहुल गांधी के इस दावे को उत्तर प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इस एपिक नंबर पर केवल बेंगलुरु में नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है, यूपी में इस एपिक नंबर पर कोई नाम दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा था- यूपी की लखनऊ की पूर्वी विधानसभा में इस एपिक नंबर से कोई आईडी नहीं है। इसी तरह वाराणसी कैंट के जिस विशाल सिंह का जिक्र है, उसे भी नवदीप रिणवा ने खारिज कर दिया था। भास्कर की पड़ताल में सही निकला राहुल का दावा
भास्कर ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि वेबसाइट के डाटा बेस में ये एपिक नंबर नहीं मिला। लेकिन जब गहराई से पड़ताल की और लेटेस्ट वोटर लिस्ट डाउनलोड की तो 47 पेज की पीडीएफ फाइल में भाग संख्या 84 की वोटर लिस्ट में 630 नंबर पर आदित्य श्रीवास्तव का नाम दर्ज पाया। वह भी सेम एपिक नंबर के साथ, जिसका दावा राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। इतना ही नहीं दैनिक भास्कर रिपोर्टर लखनऊ में इंदिरानगर के उस पते पर पहुंचे तो वहां एसपी श्रीवास्तव चार्टर्ड एकाउंटेंट की नेम प्लेट लगी मिली। एसपी श्रीवास्तव, आदित्य के पिता हैं। हालांकि यह घर उन्होंने सपना पांडेय को किराए पर दे रखा है। सपना पांडेय ने बताया, आदित्य श्रीवास्तव का मकान जरूर है, लेकिन वे रहते बेंगलुरु में हैं। वोटर लिस्ट में लखनऊ में पिता व बेंगलुरु में पत्नी का नाम
एक ही नंबर की दो अलग-अलग राज्यों की वोटर लिस्ट में आदित्य ने अपने रिलेशनशिप वाले कालम में एक जगह पिता और दूसरी जगह पत्नी का नाम लिखवाया है। लखनऊ में आदित्य के नाम के साथ उनके पिता एसपी श्रीवास्तव का नाम दर्ज है। जबकि बेंगलुरु के पते पर इसी एपिक नंबर से जो आईडी है, उस पर पत्नी का नाम रितिका दर्ज है। बेंगलुरु के दो बूथों पर एक ही नंबर के मकान पर आदित्य श्रीवास्तव का नाम दर्ज है। क्या कहना है आयोग का?
इस बारे में जब यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा से बात की गई तो उनका कहना था कि वह लखनऊ से बाहर हैं। वोटर लिस्ट में जिस आदित्य श्रीवास्तव का जिक्र है, उनका एपिक नंबर बदला जा चुका है। उस नंबर का कोई एपिक नंबर यूपी में नहीं है। यूपी में जनवरी की वोटर लिस्ट वेबसाइट पर है, उस वोटर लिस्ट में जो आदित्य श्रीवास्तव का एपिक नंबर है, उसे बदला जा चुका है। यह काम जनवरी के बाद किया गया है। डाउनलोड नहीं हो रही 2024 के चुनाव की वोटर लिस्ट
वहीं, 2024 में आदित्य श्रीवास्तव का नाम वोटर लिस्ट में था या नहीं, आयोग के अफसर इसका जवाब नहीं दे रहे हैं। आयोग की वेबसाइट पर 2024 जनरल इलेक्शन की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन तो है लेकिन फाइल डाउनलोड नहीं हो रही है। आयोग के अफसरों ने इसे तकनीकी समस्या बताया है। वाराणसी में नहीं मिला वोटर लिस्ट वाला एड्रेस
इसी तरह से राहुल गांधी ने वाराणसी की कैंट विधानसभा के विशाल सिंह और उनके एपिक नंबर INB2722288 का जिक्र किया था। राहुल गांधी ने जो EPIC नंबर वाराणसी के रानीपुर वार्ड में होना बताया था। इसपर ‘दैनिक भास्कर’ ने मौके पर जाकर पड़ताल की। यहां रानीपुर वार्ड में मकान नंबर N 11/100 मिला पर वोटर लिस्ट में मौजूद मकान नंबर नहीं मिला। हमने रानीपुर तिराहे पर टेलर मास्टर की दुकान चलाने वाले रमेश कुमार से बात की। उन्होंने ऐसा मकान नंबर होने से इनकार किया। वहीं, इसी तिराहे पर पिछले 30 सालों से मेडिकल स्टोर चला रहे रोशन लाल पटेल ने बताया- ‘मेरा मेडिकल स्टोर 30 साल से इसी तिराहे पर है, पर ये मकान नंबर आज तक नहीं सुना, न जाना।’ —————— ये खबर भी पढ़ें… राहुल के दावों को यूपी चुनाव आयोग ने खारिज किया:कहा- हमारी वोटर लिस्ट में नहीं आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह का नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जवाब दिया है। रिणवा ने राहुल गांधी के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह के नाम दूसरे राज्यों के साथ-साथ यूपी के वाराणसी और लखनऊ की विधानसभाओं में दर्ज होना बताया गया था। नवदीप रिणवा ने बताया, राहुल गांधी ने दावा किया कि दो मतदाता आदित्य श्रीवास्तव (EPIC नंबर: FPP6437040) और विशाल सिंह (EPIC नंबर: INB2722288) के नाम एक से अधिक राज्यों की मतदाता सूचियों में दर्ज हैं, जो चुनाव आयोग की वेबसाइट से 16 मार्च, 2025 को निकाले गए डेटा पर आधारित हैं। पढ़ें पूरी खबर…