आगरा के होटल में युवक को जूतों से पीटा, VIDEO:महिला हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही, पुलिस के सामने भी लात-घूंसे मारे

आगरा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक होटल में जमकर हंगामा किया। 8-10 लोग जबरन होटल में घुसे। एक-एक कमरे को खुलवाकर चेक किया। इसके बाद एक युवक को पीटना शुरू कर दिया। हंगामे और मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के सामने भी युवक पर लात-घूंसे बरसाए गए। युवक जिस महिला के साथ होटल में था, वह हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती रही। यह घटना 6 अगस्त की है, आज वीडियो सामने आया है। होटल में घुसकर हमला करने के आरोपों को लेकर मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला शमसाबाद के डीपी होटल का है। अब 3 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला पढ़िए… आगरा के शमशाबाद में डीपी होटल है। 6 अगस्त की शाम करीब 5 बजे एक युवक होटल पहुंचा। उसके साथ महिला भी थी। युवक ने होटल में कमरा बुक कराया। रिसेप्शन पर बैठे युवक ने उन्हें 106 नंबर का कमरा दिया। इसके बाद दोनों अपने कमरे में चले गए। करीब 1 घंटे बाद करीब 8-10 युवक आए। वो खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे। उन्होंने होटल के रिसेप्शन पर बैठे युवक से कहा, रजिस्टर चेक कराओ। रजिस्टर में हिंदू महिला और मुस्लिम युवक को कमरा देने की जानकारी सामने आई। होटल के रजिस्टर में सलमान नाम के युवक की एंट्री थी। इसके बाद सभी लड़के ऊपर होटल के कमरे में चले गए। वहां के सभी कमरों के दरवाजों को खटखटाना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में कमरा नंबर 106 का दरवाजा खटखटाया। उसमें से एक युवक और घूंघट किए एक महिला निकली। युवक के निकलते ही हिंदूवादियों ने हमला बोल दिया। उसके बाल पकड़कर खींचते हुए उसे नीचे ले आए। सोफे पर बैठा दिया। फिर करीब 8 से 10 युवकों ने थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस के सामने भी युवक को पीटते रहे। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई। जूतों से जमकर पीटा, महिला हाथ जोड़ती रही
मैनेजर पवन ने बताया- हमलावरों ने होटल में ठहरे सलमान नाम के युवक को जमकर पीटा। जूतों से पीटा। लात-घूंसे मारे। महिला और युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे। महिला के साथ भी अभद्रता की। युवक के सिर को दीवार में मारा। महिला तो जैसे तैसे वहां से मौके पाकर भागने में सफल रही। होटल मैनेजर पवन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ होटल में घुसकर तोड़फोड़ करने और कस्टमर के साथ मारपीट करने की एफआईआर शमशाबाद थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी डीपी तिवारी का कहना है कि मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। …………………. ये खबर भी पढ़िए- ऐशन्या बोलीं- आंखों के सामने पति को मारा…दृश्य भूलता नहीं: प्रेमानंद महाराज का जवाब- हर इंसान की उम्र निश्चित, काल ऐसे संयोग बना देता है पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार ने मथुरा में प्रेमानंदजी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान शुभम की पत्नी ऐशन्या ने कहा- महाराज मेरे पति को आंखों के सामने मार दिया गया। मैं उस दृश्य को भूल नहीं पा रही हूं। इस पर प्रेमानंद महाराज ने ऐशन्या को समझाया। कहा- भगवान का नियम निश्चित होता है। जिसका जब समय तय होता है, वो उतना ही रहता है। पढ़ें पूरी खबर…