AKTU – फॉर्मेसी-मैनेजमेंट स्टूडेंट्स बनेंगे AI एक्सपर्ट:AI इन फॉर्मेसी कोर्स का होगा संचालन, नेमी एजुकेशन के साथ हुआ MOU

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के फॉर्मेसी, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स क्लाउड सिक्योरिटी एनालिस्ट, फार्मा कोविजिलेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन फॉर्मेसी के निशुल्क कोर्स करेंगे। ये कोर्स नेमी एजुकेशन कराएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने MOU साइन किया हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की मौजूदगी में डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो.नीलम श्रीवास्तव ने MOU साइन किया। MOU के तहत कंपनी टेक्निकल स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट बनाएगी। खासकर फॉर्मेसी की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को नई तकनीकी के प्रयोग और फार्मा इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक प्रशिक्षित किया जाएगा। फॉर्मेसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रयोग से काफी बदलाव की संभावना है। आसानी से मिलेगी जॉब कुलपति के मुताबिक, फार्मा कंपनियां AI ट्रेन्ड स्टूडेंट्स को रोजगार देने में प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसे में नेमी एजुकेशन छात्रों को AI इन फॉर्मेसी का कोर्स कराएगी। फार्मा कोविजिलेंस के बारे में भी छात्र जानेंगे। इससे उन्हें रोजगार मिलने में आसानी होगी। ये रहे मौजूद इस अवसर पर नेमी एजुकेशन के फाउंडर अक्षत वाजपेयी, वित्त अधिकारी केशव सिंह, कंपनी की निदेशक प्रिया जायसवाल, प्रतिभा शुक्ला, शिशिर द्विवेदी मौजूद रहे।