यूपी की घोसी-दुद्धी और फरीदपुर सीट पर कौन मारेगा बाजी?:2 पर सपा, एक पर BJP भारी; 2027 से पहले उपचुनाव का सेमीफाइनल
यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा–सपा के बीच एक और प्रतिष्ठा की जंग होने जा रही है। तीन महत्वपूर्ण सीटें मऊ की घोसी, सोनभद्र की दुद्धी और बरेली की फरीदपुर सीट विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं। इन सीटों पर अप्रैल–मई तक पश्चिम बंगाल चुनाव के साथ उप-चुनाव की संभावना है। […]