सौरभ के कातिलों को फांसी होगी या उम्रकैद:मुस्कान ने दोनों चाकू ड्रम में जमाए, सिर-हाथ पिलो कवर में रखे, एक्सपर्ट बोले- रेयरेस्ट क्राइम
‘सौरभ की बॉडी के 4 टुकड़े करके तकिए के कवर में रखे गए। 2 चाकू भी ड्रम में सीमेंट से जमा दिए गए। पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है। अब अगर मुस्कान और साहिल अपने कबूलनामे से मुकर भी जाएं, तब भी साक्ष्य पर्याप्त हैं।’ यह कहना है अपर निदेशक अभियोजन आलोक पांडेय का। […]