बदायूं में समधी-समधन घर से भागे:पति बोला- पहले भी 3 बार भाग चुकी है; बेटे ने कहा- पापा के जाते ही घर बुला लेती थी
बदायूं में एक महिला का अपनी बेटी के ससुर से प्रेम हो गया। कुछ दिनों तक मामला गुपचुप चला, फिर दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया। प्यार में परिवार वाले बाधा न बनें, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से भाग गए। महिला के पति का कहना है कि वह बाहर रहता था। […]