यूपी पुलिस से सवाल- क्या तमंचा मालखाने से उड़कर गया:कोर्ट का आदेश- पुलिसवालों पर FIR लिखो; चर्चित फर्जी एनकाउंटर की कहानी
‘जो तमंचा आरोपियों के पास दिखाया गया, वह 2014 में एक दूसरे मामले में बरामद किया गया था। मालखाने में जमा था। मालखाने में जमा तमंचे से फायरिंग कैसे की जा सकती थी? क्या तमंचा मालखाने से उड़कर गया।’ यह सवाल अपर जिला जज की कोर्ट ने कानपुर पुलिस से किया। साथ ही मुठभेड़ को […]