जॉब के लिए भटकने को मजबूर छात्र:लखनऊ में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक का कैंपस ड्राइव, स्टूडेंट्स बोले- 5 घंटे बाद मौका मिला
टेक्निकल राउंड के इंटरव्यू में ट्रांसफॉर्मर, कैपेसिटर और डायोड पर सवाल किए गए। सुबह तड़के ही आ गया था। करीब 5 घंटे के बाद सभी राउंड देकर बाहर निकला हूं। इंटरव्यू राउंड मेरा अच्छा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में बच्चे यहां पहुंच रहे हैं। ये कहना है गोंडा से आए राजीव सिंह का। […]