120 विभागों ने एक दिन में खर्च किए 260 करोड़:वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन मिला बजट; देर रात तक पास बिल, PWD ने खर्च किए 16 करोड़
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन सोमवार को सरकारी महकमों में देर रात तक काम होता रहा और बजट को ठिकाने लगाने की कवायद चलती रही। कुछ विभाग पूरे साल बजट के लिए तरसते रहे थे उनको अंतिम दिन शासन से पैसा जारी किया गया। रात 10 बजे तक चलता रहा काम अंतिम मिले बजट […]