BHU अस्पताल के PICU में बिजली सप्लाई रही ठप:वेंटिलेटर पर मौजूद नवजातों की जान पर आफत, लापरवाही पर परिजनों ने उठाया सवाल

बीएचयू के अस्पताल में स्थित बाल रोग विभाग के पीडियाट्रिक आईसीयू (पीआईसीयू) में मंगलवार की रात बिजली गुल हो गई। आश्चर्यजनक रूप से इस आपातकालीन इकाई में कोई पावर बैकअप उपलब्ध नहीं था, जिससे वहां करीब दस मिनट तक अंधेरा छाया रहा ऐसा वहां बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया। 10 मिनट तक कटा रहा लाइट इस दौरान पीआईसीयू में भर्ती दस से अधिक नवजात बच्चे जीवनरक्षक वेंटिलेटर पर थे। बिजली जाने के बाद केवल मॉनीटर कुछ समय तक बैकअप से चलते रहे, लेकिन बाकी उपकरण बंद हो गए और चिकित्सकीय कामकाज ठप पड़ गया। इस स्थिति में मौजूद बच्चों के माता-पिता घबरा गए और मोबाइल की फ्लैशलाइट से अपने बच्चों को देखने लगे। अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने मौके पर मौजूद डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी से स्थिति संभालने की कोशिश की गई, लेकिन बिजली की अनुपस्थिति से तनाव और चिंता का माहौल बना रहा। परिजन लगातार बिजली आने की जानकारी पूछते रहे और वेंटिलेटर से आ रही आवाजें पूरे वार्ड में गूंजती रहीं। गौरतलब है कि बीएचयू अस्पताल के पहले तल पर स्थित पीआईसीयू में गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज होता है। ऐसे में बिजली व्यवस्था की यह चूक अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है। इसका एक वीडियो भी परिजन द्वारा बनाकर वायरल किया गया है। बिजली कटने पर लिया जाता है बैकअप विभागाध्यक्ष अंकुर सिंह ने कहा – विभाग में बिजली अगर कुछ मिनटों के लिए जाती भी है तो उसका पूरा पावर बैकअप रहता है। मशीन चालू रहती है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत जेनरेटर के सहारे बैकअप लेने को कहा गया है। पीआईसीयू में भर्ती बच्चों की सेहत की विशेष निगरानी की जाती है। किसी तरह के घबड़ाने की बात नहीं है।