आगरा पुलिस ने वीडियो बनाने पर दी थर्ड डिग्री:युवक के नाखून खींचे, जख्मों पर मिर्च झोंका, शिकायत करने पर दी धमकी
‘4 पुलिस वालों ने मेरे पैर के तलवों पर डंडे बरसाए। मारते-मारते 2 डंडे टूट गए, लेकिन वे नहीं रुके। इसके बाद वे मिर्च ले आए और मेरे जख्मों पर झोंक दिया। मैं दर्द से कराहता रहा और उनके पैरों से लिपटकर रोता रहा कि मुझे छोड़ दो, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।’ यह कहना […]