अतीक ने 3 हजार करोड़ का साम्राज्य बनाया…सब तबाह:प्रयागराज में पुश्तैनी घर तक नहीं बचा, माफिया बनने से खौफनाक अंत तक की कहानी
अतीक अहमद गरीब परिवार में पैदा हुआ। पिता तांगा चलाते थे। 3 कमरों का घर था। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि सभी बच्चों की जरूरत पूरी कर पाएं। 27 साल की उम्र में अतीक निर्दलीय विधायक बन गया। इसके बाद तो मानों उसके हाथ अलादीन का चिराग लग गया हो। खूब संपत्तियां बनाई। […]