गोरखपुर में बाघ केसरी की मौत:दिमाग में भर गया था पानी, पीलीभीत से रेस्क्यू कर लाया गया था; CM योगी ने रखा था नाम
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से 6 माह पहले रेस्क्यू कर गोरखपुर चिड़ियाघर लाए गए बाघ केसरी की मौत हो गई। उसने रविवार तड़के 4 बजे दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह उसके दिमाग में पानी भरना बताई गई है। जांच के लिए इसका सैंपल इंडियन वेटनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई) बरेली भेजा गया। चिड़ियाघर […]