CJI बोले- योगी जी देश के सबसे पावरफुल सीएम:हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया, योगी ने कहा- महाकुंभ में कोर्ट की बड़ी भूमिका रही

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि योगी जी इस देश के सबसे पावरफुल सीएम हैं। प्रयागराज पहुंचे CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और अधिवक्ता चेम्बर्स का उद्घाटन किया। बी आर गवई CJI का पद संभालने के बाद पहली बार इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे हैं। CJI ने कहा- इस देश के आखिरी नागरिक तक पहुंचना हमारा मौलिक कर्तव्य है। जब तक बार और बेंच साथ में काम नहीं करते, तब तक हम न्याय के रथ को आगे नहीं बढ़ा सकते। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुत अच्छा उदाहरण दिया है, जिसे हम रोल मॉडल बोल सकते हैं। उन्होंने कहा- मेरे नालेज में इतनी बड़ी इमारत वकीलों के लिए पूरे वर्ल्ड में भी नहीं होगी। यहां वादकारियों का भी ख्याल रखा गया है। बगल के भूखंड में वादकारियों के लिए कुछ प्लानिंग है, जहां बच्चे लेकर आने वाली महिलाओं के लिए क्रेच भी बनेगा। इस कार्यक्रम में सीएम योगी और केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे। योगी ने कहा कि महाकुंभ में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी भूमिका रही। अगर कोर्ट कुंभ के पहले अगर किसी काम में स्टे कर देता तो यह सफलतापूर्वक संपन्न न हो पाता। योगी बोले- अधिवक्ताओं के एसी चेंबर आप लोगों को ठंडा करेंगे योगी ने कहा- याद कीजिए इसी इलाहाबाद हाईकोर्ट में 2017 में PM मोदी का आगमन हुआ था। उन्होंने कहा था- सुशासन की पहली शर्त है रूल ऑफ लॉ। यानी कानून का शासन। इसमें बार और बेंच के साथ-साथ वादकारी का भी महत्व है। प्रयागराज धर्म, ज्ञान और न्याय की भूमि के रूप में देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित करता है। महाकुंभ में कौन सा व्यक्ति होगा, जिसने त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अपनी विरासत के साथ जोड़ने में गौरव की अनुभूति न की हो। 6 साल पहले गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मल्टीलेवल पार्किंग बनाई था। मगर यह नहीं चली नहीं। मैंने कहा- चलेगी भी नहीं। सबसे पहले ऊपर के दो फ्लोर कॉमर्शियल कर दीजिए। इसके बाद मैं आपसे बात करूंगा। अब वहां कॉम्पलेक्स फुल है। यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग के साथ-साथ अधिवक्ताओं को चेंबर दिए गए हैं। अधिवक्ताओं के ये एसी चेंबर आप लोगों को भी ठंडा करेंगे। बिल्डिंग का सदुपयोग कीजिए- जस्टिस विक्रम नाथ
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा- इलाहाबाद बार एसोसिएशन बहुत अच्छा है। सुप्रीम कोर्ट भी नहीं समझ पाता है कि यहां काम कैसे होता है। उन्होंने कहा- इस बिल्डिंग का पूरा सदुपयोग कीजिएगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत ही गौरवमयी इतिहास रहा है। हाईकोर्ट में हो रहे समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस मनोज मिश्र एवं जस्टिस राजेश बिंदल शामिल हुए। अर्जुन राम मेघवाल बोले- जल्दी काम करना योगी जी से सीखें केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- सबसे जल्दी काम करना सीखना हो तो योगी आदित्यनाथ से सीख सकते हैं। उन्होंने कहा-महाकुंभ में शानदार कोआर्डिनेशन के लिए योगी जी की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा- ये इज ऑफ लिविंग की व्यवस्था हैं। पार्किंग को लेकर होने वाले विवाद अब कम हो जाएगा। मल्टीलेवल पार्किंग और अधिवक्ताओं के चेंबर के बारे में… मल्टीलेवल पार्किंग में ये होगी सुविधा
हाई कोर्ट में मल्टी पार्किंग 5 मंजिला होगी। इसमें लगभग 2300 फोर व्हीलर और 1500 टू व्हीलर खड़े हो सकेंगे। दिव्यांगों के लिए बेसमेंट में कार पार्किंग बनाई गई है। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर दिव्यांगों के लिए टू-व्हीलर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई। अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए हैं 2300 चेंबर
अधिवक्ताओं के लिए 2300 एसी चैंबर बनाए गए हैं। कैंटीन, लाइब्रेरी की भी सुविधा है। इसके अलावा कॉमन हॉल, रैंप एरिया, सेवा खंड, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें 26 स्वचलित सीढ़ियां लगाई गई हैं। 24 लिफ्ट भी हैं। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर बैंक और एटीएम की भी व्यवस्था रहेगी। अब पढ़िए, CJI के बारे में… ———————— ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में मोदी बोले-दुश्मन कहीं भी हो, खत्म कर देंगे:पाकिस्तानी सेना गिड़गिड़ा रही थी, बेटियों के सिंदूर का आक्रोश दुनिया ने देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में कहा कि पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशन्या की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। पूरी खबर पढ़िए