CLAT 2025 रिजल्ट्स में लखनऊ के मेधावियों का दबदबा:लखनऊ के ओजस को मिली ऑल इंडिया 23वीं रैंक, 7 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

कॉमन लॉ एडमिशन एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम जारी कर दिया गया। देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में लखनऊ के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टॉप-100 में शहर के कई मेधावियों ने स्थान हासिल किया है। इनमें UG और PG एग्जाम दोनों के स्टूडेंट्स शामिल है। इस वर्ष CLAT परीक्षा के आयोजन क जिम्मेदारी कसाटियम आफ एनएलयू द्वारा डा. जिम्मेदारी कंसोर्टियम ऑफ एनएलय द्वारा ड राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ को सीपी गई थी। कुल 173 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। क्लैट में इस बार देशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। UG पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 75,008 और PG पाठ्यक्रम के लिए 17,336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस बार कट ऑफ में जबदस्त उछाल CLAT एक्सपर्ट नितिन राकेश ने बताया कि इस बार कट ऑफ में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। उनके अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर रैंक के लिए अधिक अंक आवश्यक रहे, जिससे कम्पटीशन और अधिक टफ हो गया था।