यूपी के आजमगढ़ में तैनात CO सदर आस्था जायसवाल पर उनके पति डॉ. सत्यम गुप्ता ने जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलकर उन्होंने अपनी आपबीती कह सुनाई। सत्यम का आरोप है- पत्नी न तो साथ में रहती है और न ही तलाक देने को तैयार है। बात करने पर चेतावनी देती है कि कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, वर्ना जेल भेज दूंगी। वहीं, आजमगढ़ के एसपी अनिल कुमार का कहना है- यह सीओ और उनके पति का पर्सनल मामला है। डॉ. सत्यम मेरे पास बातचीत के लिए आए थे। उन्होंने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई। न ही कोई प्रार्थना पत्र दिया है। ऐसे में इस मुद्दे पर मेरा कुछ बोलना उचित नहीं है। पहले पति की बात बेटे का चेहरा तक देखने नहीं दिया, सरनेम भी बदला
डॉ. सत्यम ने बताया- मैं राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर हूं। मूलरूप से वाराणसी के लहरतारा इलाके का रहने वाला हूं। जून, 2023 में मेरी शादी बलिया की रहने वाली आस्था जायसवाल से हुई थी। अप्रैल, 2024 में बेटा हुआ। इसके बाद से आस्था अलग रहने लगी। बच्चे का सरनेम मेरी सहमति के बगैर बदल दिया। डॉ. सत्यम के मुताबिक, मैंने मार्च, 2025 में तलाक के लिए आवेदन किया था। बच्चे के जन्म के बाद से ही मुझे उसे देखने तक नहीं दिया। आस्था के माता-पिता भी मेरी कोई मदद नहीं कर रहे। दरअसल, बेटे के जन्म के बाद से ही आस्था का व्यवहार बदल गया था। अब CO की बात मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश
इस पूरे मामले में CO सदर आस्था जायसवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। आस्था ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- अगर मुझे धमकी देनी होती, तो मैं पहले ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकती थी। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में मेरे ऑफिस आकर पति ने बेवजह के आरोप लगाए हैं। ऐसा लग रहा है कि यह मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास है। उनके आरोपों में तथ्य भी नहीं हैं। मीडिया में बयानबाजी का कोई मतलब नहीं। बलिया की रहने वाली हैं आस्था जायसवाल
आस्था जायसवाल का जन्म 1 जनवरी, 1990 को बलिया जिले में हुआ था। उनके पिता डॉ. परशुराम जायसवाल बलिया के चमन सिंह बाग रोड पर रहते हैं, जबकि माता आरती जायसवाल गृहणी हैं। आस्था ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल बलिया से की थी और आगे की पढ़ाई होली क्रॉस स्कूल से पूरी की थी। स्नातक की पढ़ाई प्रयागराज में की। उसके बाद दिल्ली में रहकर दो सालों तक सिविल सेवा की तैयारी की थी। 2016 बैच की अफसर हैं आस्था
साल- 2016 में आस्था का सिलेक्शन PPS में हुआ था। उन्हें डिप्टी एसपी (DSP) रैंक मिली थी। इसके बाद उन्होंने मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग ली। आस्था की पहली तैनाती वाराणसी में बतौर सीओ पुलिस लाइन के रूप में हुई थी। बाद में वह 3 साल तक प्रयागराज में रहीं। ………….. ये भी पढे़ं – मथुरा में बीड़ी ब्रांड 555 के मालिक का मर्डर:बेटे ने सीने में मारी गोली, फिर पिस्टल से खुद की कनपटी पर फायर किया मथुरा के वृंदावन में करोड़पति बीड़ी कारोबारी के बेटे ने पिता की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी, फिर अपनी कनपटी में पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो दोनों खून से लथपथ कमरे में पड़े थे। परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बेटे की शराब की आदत पिता को पसंद नहीं थी। शुक्रवार देर रात शराब पीने से रोकने पर गुस्से में बेटे ने वारदात की, फिर खुद भी सुसाइड कर लिया। पढ़िए पूरी खबर…
डॉ. सत्यम ने बताया- मैं राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर हूं। मूलरूप से वाराणसी के लहरतारा इलाके का रहने वाला हूं। जून, 2023 में मेरी शादी बलिया की रहने वाली आस्था जायसवाल से हुई थी। अप्रैल, 2024 में बेटा हुआ। इसके बाद से आस्था अलग रहने लगी। बच्चे का सरनेम मेरी सहमति के बगैर बदल दिया। डॉ. सत्यम के मुताबिक, मैंने मार्च, 2025 में तलाक के लिए आवेदन किया था। बच्चे के जन्म के बाद से ही मुझे उसे देखने तक नहीं दिया। आस्था के माता-पिता भी मेरी कोई मदद नहीं कर रहे। दरअसल, बेटे के जन्म के बाद से ही आस्था का व्यवहार बदल गया था। अब CO की बात मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश
इस पूरे मामले में CO सदर आस्था जायसवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। आस्था ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- अगर मुझे धमकी देनी होती, तो मैं पहले ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकती थी। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में मेरे ऑफिस आकर पति ने बेवजह के आरोप लगाए हैं। ऐसा लग रहा है कि यह मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास है। उनके आरोपों में तथ्य भी नहीं हैं। मीडिया में बयानबाजी का कोई मतलब नहीं। बलिया की रहने वाली हैं आस्था जायसवाल
आस्था जायसवाल का जन्म 1 जनवरी, 1990 को बलिया जिले में हुआ था। उनके पिता डॉ. परशुराम जायसवाल बलिया के चमन सिंह बाग रोड पर रहते हैं, जबकि माता आरती जायसवाल गृहणी हैं। आस्था ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल बलिया से की थी और आगे की पढ़ाई होली क्रॉस स्कूल से पूरी की थी। स्नातक की पढ़ाई प्रयागराज में की। उसके बाद दिल्ली में रहकर दो सालों तक सिविल सेवा की तैयारी की थी। 2016 बैच की अफसर हैं आस्था
साल- 2016 में आस्था का सिलेक्शन PPS में हुआ था। उन्हें डिप्टी एसपी (DSP) रैंक मिली थी। इसके बाद उन्होंने मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग ली। आस्था की पहली तैनाती वाराणसी में बतौर सीओ पुलिस लाइन के रूप में हुई थी। बाद में वह 3 साल तक प्रयागराज में रहीं। ………….. ये भी पढे़ं – मथुरा में बीड़ी ब्रांड 555 के मालिक का मर्डर:बेटे ने सीने में मारी गोली, फिर पिस्टल से खुद की कनपटी पर फायर किया मथुरा के वृंदावन में करोड़पति बीड़ी कारोबारी के बेटे ने पिता की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी, फिर अपनी कनपटी में पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो दोनों खून से लथपथ कमरे में पड़े थे। परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बेटे की शराब की आदत पिता को पसंद नहीं थी। शुक्रवार देर रात शराब पीने से रोकने पर गुस्से में बेटे ने वारदात की, फिर खुद भी सुसाइड कर लिया। पढ़िए पूरी खबर…