DM के ड्राइवर की बेटी का हत्यारोपी बोला-हमारा अफेयर था:3 साल पहले हाथरस के मंदिर में शादी की, दूसरे से बात करने लगी थी

हाथरस DM के ड्राइवर की बेटी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा। पुलिस पूछताछ में एक लाख के इनामी गुलशन ने बताया- कल्पिता के साथ उसका 5 साल से प्रेम संबंध था। उसका दावा है कि 3 साल पहले उसने हाथरस के बिसाना स्थित तारागढ़ मंदिर में कल्पिता के साथ शादी की थी। इसके बाद वह अपने क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के से बात करने लगी। उसने गुलशन से बात करना बंद कर दिया था। पुलिस ने गुरुवार रात कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयाबास अहबरनपुर रोड पर आरोपी का एनकाउंटर किया। आरोपी पर डीएम के ड्राइवर राकेश कुमार की बेटी कल्पिता की हत्या का आरोप है। पुलिस को कई दिनों से आरोपी की तलाश थी। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पुलिस का एनकाउंटर पढ़िए… एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि एएसपी के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस और थाना हाथरस गेट पुलिस की 5 टीमें आरोपी की तलाश कर रही थीं। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि आरोपी मथुरा हाईवे की ओर से बाइक पर आ रहा है। पुलिस ने नयावास अहवरनपुर रोड पर उसकी घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही गुलशन ने गोली चला दी। इस फायरिंग में एक सिपाही प्रिंस भी घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुलशन के दोनों पैरों में गोली लगी। पुलिस गुलशन को जिला अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है। गुलशन के पास से चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर, खोखा, कारतूस और टीवीएस बाइक बरामद हुई है। मुख्य आरोपी गुलशन पुत्र ऋषि कुमार सादाबाद पब्लिक स्कूल वाली गली, सलेमपुर रोड, कोतवाली सादाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने कहा था- गुलशन लड़की से एकतरफा प्यार करता था
पुलिस इस मामले में तीन अन्य आरोपियों नवीन, अभिषेक और भारत को भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना था कि कल्पिता का रिश्ता तय हो गया था। गुलशन उससे एकतरफा प्यार करता था और जबरन शादी का दबाव बना रहा था। कल्पिता ने जब शादी से इनकार कर दिया तो गुलशन ने उसकी कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी। वहीं गुलशन का दावा है कि उसके और कल्पिता के प्रेम संबंध की जानकारी उसकी भाभी ज्योति को भी थी। गुलशन की उससे बातचीत भी होती थी। पिछले कुछ समय से कल्पिता उससे बातचीत नहीं कर रही थी। अब पढ़िए घटना वाले दिन क्या हुआ बुलेट सवार 2 युवकों ने शनिवार रात 8 बजे कल्पिता (24) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली उसके बाजू और फिर चेस्ट में लगी। वह अपनी मां के साथ शॉपिंग करके लौट रही थी। हत्या के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। हमलावरों ने तहसील सदर के गेट पर घटना को अंजाम दिया। यहीं पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, दो उप जिलाधिकारियों के घर हैं। जहां 24 घंटे फोर्स भी तैनात रहती है। कल्पिता ने नर्सिंग का कोर्स किया था तहसील सदर के क्वार्टर में राकेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ रहते हैं। राकेश शर्मा के 3 बच्चे थे। कल्पिता शर्मा सबसे छोटी बेटी थी। बाकी दोनों बेटे हैं। बड़े बेटे विशाल की शादी हो चुकी है। विशाल की शादी साल- 2022 में ज्योति के साथ हुई थी। इसके बाद ज्योति की अपने ससुराल वालों के साथ खटपट होने लगी। विशाल की मथुरा रोड पर कलेक्ट्रेट के पास जनरल मर्चेंट की दुकान है। ससुराल वालों और पति से झगड़े की वजह से करीब 6 महीने से बहू ज्योति अपने पति से अलग रह रही थी। वहीं राकेश का छोटा बेटा आकाश अभी पढ़ाई कर रहा है और अविवाहित है। बेटी कल्पिता शर्मा नर्सिंग का कोर्स कर चुकी थी। उसका रिश्ता भी पिछले दिनों पक्का हो गया था। मां ने कहा- मेरी बहू के प्रेमी ने की हत्या
घटना के बाद मां उर्मिला ने कहा था- हम लोग शॉपिंग से लौट रहे थे। तभी 2 लोग बुलेट से आए। हमारी स्कूटी के आगे बुलेट लगा दी। इसके बाद मेरी बेटी पर गोली चला दी। मेरी बेटी स्कूटी से गिर गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। गोली चलाने वाला मेरी बहू का प्रेमी गुलशन निवासी सादाबाद है। मेरी बहू का नाम ज्योति शर्मा है। उसी ने हत्या करवाई है। रिवाल्वर भी मेरे घर से बहू ही चोरी करके ले गई थी। मेरे बेटे की 3 साल पहले शादी हुई थी। जिस तरह से मेरी बेटी को गोली मारी गई है, वैसे ही गोली मारने वाले की भी हत्या की जाए। आखिर मैं क्यों बेटी को आज शॉपिंग के लिए ले गई? मेरी लाडो चली गई। 8 महीने पहले गायब हुई थी पिस्टल
राकेश शर्मा ने बताया- मेरी बेटी को गोली मारी गई है। मैं तहसील में रहता हूं। बेटे विशाल की पत्नी ज्योति से परिवार का करीब एक साल से मनमुटाव चल रहा है। जनवरी में वह घर से चली गई थी। इसके बाद अपने प्रेमी गुलशन के साथ ही रहने लगी थी। अप्रैल के महीने में तलाक का केस भी फाइल हुआ था। ज्योति मेरे पूरे परिवार से दुश्मनी मानती है। ज्योति के प्रेमी गुलशन ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरी बेटी की हत्या की है। मेरे घर से करीब 7-8 महीने पहले मेरी लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई थी। उस समय ज्योति का एक रिश्तेदार श्याम उर्फ सूरज घर आया था। उसके खिलाफ हमने पिस्टल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभी तक पिस्टल तलाश नहीं पाई है। राकेश ने उसी पिस्टल से हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। —————————— ये खबर भी पढ़िए- मैरिज एनिवर्सरी पर इंजीनियर की मौत, कानपुर में पथरी के ऑपरेशन में जान गई, मरने के बाद रेफर कर रहे थे कानपुर में किडनी में पथरी के ऑपरेशन के दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। डॉक्टरों ने परिजनों से मौत की बात छिपा ली। इसके बाद घरवालों से कहा- पेशेंट सीरियस है, आप कहीं और ले जा सकते हो। पत्नी ने ICU में जबरन घुसकर देखा, तब मामले का खुलासा हुआ। इसके तुरंत बाद डॉक्टरों ने भी इंजीनियर को मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…