भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ का 39वां दीक्षांत समारोह आज 31 मार्च को संस्थान परिसर में आयोजित होगा। इस दौरान हदय रोग विशेषज्ञ डॉ.देवी प्रसाद शेट्टी होंगे। मुख्य अतिथि नारायण हेल्थ संस्थान के संस्थापक हदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी होंगे। इस दौरान नारायण हेल्थ संस्थान के संस्थापक डॉ.देवी प्रसाद शेट्टी स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे। वे दीक्षांत भाषण में पदक, उपाधि पाने वाले भावी प्रबंधकों को भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इन पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि दीक्षांत समारोह में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सस्टेनेबल मैनेजमेंट, इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स व पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स के स्टूडेंट्स को उपाधि मिलेगी। IIM लखनऊ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्री एन. चंद्रशेखरन स्नातक वर्ग को डिग्री देंगे। IIM लखनऊ की निदेशक प्रो. अर्चना शुक्ला रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।