KGMU में हंगामे के बाद पहली बार पहुंचे डिप्टी सीएम:दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा, बड़े अफसर नहीं मिले

KGMU में गुरुवार को हरिओम सेवा केंद्र के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने धर्मांतरण प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्रवाई को लेकर भी जानकारी हासिल की। हालांकि, मौके पर KGMU कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद मौजूद नहीं रहीं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.केके सिंह सहित कुछ फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे। 9 जनवरी को कुलपति कार्यालय में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के समर्थकों के हंगामे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कैंपस में ये पहला दौरा रहा। KGMU की सुरक्षा का दिया भरोसा डॉ.केके सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने धर्मांतरण विवाद और उसके बाद हुई घटना के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी ली। धर्मांतरण विवाद पर डिप्टी सीएम ने भी आश्वासन दिया है कि सरकार गंभीरता से कार्रवाई करेगी। हड़ताल न करने की दी नसीहत KGMU धर्मांतरण विवाद पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। डिप्टी सीएम ने स्टाफ से हड़ताल न करने की अपील करते हुए हंगामे प्रकरण के दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही।