लखनऊ विश्वविद्यालय के हबीबुल्लाह हॉस्टल में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में प्रोवोस्ट अमरेंद्र कुमार के सामने ही छात्र मारपीट कर रहे हैं। आरोप है कि उनके सामने जमकर मारपीट हुईं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही गई। हॉस्टल में गंदगी से बदतर हालात छात्रों का कहना है कि पूरे हॉस्टल में गंदगी का अंबार है। साफ पानी मिलता नहीं। जगह-जगह गंदगी पड़ी रहती है। आरोप है कि कर्मचारी अधिकारियों के घर ड्यूटी देते हैं। ऐसे में वह हॉस्टल आकर कोई काम नहीं करते हैं। बाथरूम की सफाई करने के लिए छात्रों को ही चंदा लगाकर जमादार को हार्पिक और ब्रश तक के पैसे देने पड़ते हैं। 3 से 4 दिन पुराना वीडियो लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता मुकुल श्रीवास्तव का कहना है कि वीडियो तीन से चार दिन पुराना है। चीफ प्रोवोस्ट अनूप कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षो में समझौता करवा दिया गया, इसलिए किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।