PET एग्जाम- पहले दिन 3 लाख ने परीक्षा छोड़ी:9 साल्वर पकड़े गए; मऊ स्टेशन पर अभ्यर्थियों के हंगामे पर जीआरपी ने फटकारी लाठी

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) पीईटी-2025 की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा खत्म हो गई है। परीक्षा खत्म होने के बाद मेरठ, बरेली, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य सेंटर के स्टेशनों और बस अड्‌डों पर अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। मऊ स्टेशन पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने देर शाम जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने लाठी फटकार कर अभ्यर्थियों को कंट्रोल किया। वहीं UPSSSC के फेस रिकग्निशन के AI सॉफ्टवेयर से पहली पाली में 7 और दूसरी पाली में 2 सॉल्वर पकड़े गए हैं। सभी दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। मामले की पुलिस जांच कर रही है। वहीं PET परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में रजिस्टर्ड 12,65,998 अभ्यर्थियों में से 9,64,802 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। पहले दिन 76.21% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। जबकि 3,01,196 अभ्यर्थी (23.79%) गायब रहे। रविवार को भी दो पालियों में 1479 सेंटरों पर परीक्षा होगी। हर पाली में 120 मिनट का समय मिलेगा। वहीं शनिवार को PET परीक्षा के पहले दिन कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को एग्जाम प्रवेश दिया गया। लखनऊ में महिला अभ्यर्थियों से बुर्के की क्लिप, हाथरस में कान की बाली उतरवाई गई और मेरठ में कलावा कटवाया गया। एग्जाम सेंटर में मेटल डिटेक्टर से चेकिंग और आईकार्ड मिलान के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस और स्मार्ट वॉच लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। अभ्यर्थियों को केवल ब्लैक या ब्लू बॉल पेन ही साथ लाने की अनुमति है। PET परीक्षा के अंक 3 साल तक मान्य रहेंगे। मतलब, 3 साल तक आयोग द्वारा निकाले गए नियुक्तियों के विज्ञापन पर आवेदन कर सकेंगे। पीईटी समूह “ग” की भर्तियों के लिए पहली सीढ़ी मानी जाती है। इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही आगे की नियुक्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा में अगर किसी अभ्यर्थी को शून्य या नेगेटिव अंक मिलते हैं, तो वह क्वालिफाई नहीं माना जाएगा। 1 अंक से ज्यादा पाने वाले सभी क्वालिफाई माने जाते हैं। मगर मौका उन्हीं को मिलता है, जिनके अंक सबसे अधिक होते हैं। PET एग्जाम से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…