PM मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। इससे पहले आज CM योगी कानपुर पहुंचे हैं। वे करीब 4 घंटे यहां रहेंगे। योगी सबसे पहले घाटमपुर के नेवली पावर प्लांट पहुंचे। यहां निर्माण कामों का निरीक्षण किया। फिनिशिंग कब तक पूरी हो जाएगी, इस बारे में अफसरों से पूछा। योगी PM मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियां देख रहे हैं। बता दें कि मोदी दो पावर प्लांट का लोकार्पण और जनसभा करेंगे।