PM ने हाथ रखा तो लगा बाबा शिव आ गए:PM मोदी को कविता सुनाने वाले श्रीवत्स बोले- 24 घंटे में पापा के साथ मिलकर कविता तैयार की

PM मोदी ने 8 नवंबर को वाराणसी से 4 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद PM ट्रेन में स्कूल के छात्रों से मिले। उन्होंने बच्चों से बातचीत की। इस दौरान एक बच्चे ने पीएम को कविता सुनाई। पीएम ने बच्चे के कंधे पर हाथ रखकर कविता सुनी। बच्चे का उत्साह बढ़ाने के लिए वे लगातार चुटकी बजाते रहे। सेंट्रल हिन्दू स्कूल BHU से 6वीं क्लास में पढ़ने वाले श्रीवत्स से बातचीत करने के लिए दैनिक भास्कर की टीम उनके घर छोटी पियरी पहुंची। श्रीवत्स ने कहा- कविता सुनाते समय मैं काफी नर्वस था। लेकिन जब पीएम मोदी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा तो ऐसा लगा जैसे बाबा शिव ने हाथ रख दिया है। उसके बाद मैंने और उत्साह के साथ उन्हें कविता सुनाई। 2 तस्वीरें देखिए… आगे बढ़ने से पहले श्रीवत्स ने PM मोदी को जो कविता सुनाई पढ़िए… मेरा बनारस बदल रहा है। छंट रहे हैं काले बादल,दुश्वारियों से निकल रहा है, मेरा बनारस बदल रहा है। सदा सनातन, सदा पुरातन,मेरा बनारस बदल रहा है। बनारस ने जब से ढंग बदला है, बनारस ने जब से संग बदला है, विहंग-सा उड़ता ऊंचे-ऊंचे, नए क्षितिज पे मचल रहा है। सदा सनातन, सदा पुरातन,ये मेरा बनारस बदल रहा है। जम्बूद्वीप का प्राण-बिंदु ये, मोक्ष-नगरी का स्वर यही है, दिन-प्रतिदिन निखर रहा है। सदा सनातन, सदा पुरातन,ये मेरा बनारस बदल रहा है। कंकड़-कंकड़ इसका शंकर,बाबा विश्वनाथ का धाम है यह, कॉरिडोर के सिंहद्वार से सदा सनातन, सदा पुरातन, मेरा बनारस बदल रहा है। अब पढ़िए श्रीवत्स ने क्या कहा, पढ़िए पूरी बातचीत… सवाल. श्रीवत्स आपने कितने समय में कविता तैयार की। आपकी किसी ने मदद की?
जवाब. मुझे कविता बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा। मैंने 24 घंटे में इसे तैयार किया था। मेरे पापा ने कविता बनाने में मेरी मदद की थी। कविता को याद करने में मुझे 4 से 5 घंटे लगे। मुझे पूरी उम्मीद थी कि मेरी कविता सुनी जाएगी। सवाल. क्या कोई प्रतियोगिता हुई थी, पीएम मोदी से मिलने के लिए?
जवाब. हां, सिलेक्शन के 27 बच्चों को चुना गया था। इसमें से किसी को कविता, तो कोई पेंटिंग और किसी को कहानी लिखने के लिए कहा गया था। मुझे कविता के लिए सिलेक्ट किया गया था। मैंने कविता लिखने के बाद 4 से 5 घंटे लगातार प्रैक्टिस की। मैने स्कूल में कविता सुनाई तब हमें वंदे भारत ट्रेन में बैठकर सफर करने के लिए सिलेक्ट किया गया था। सवाल. आपने PM मोदी से कोई सवाल पूछा?
जवाब. नहीं मैं उनसे सवाल नहीं पूछ सका। हां लेकिन मुझे सवाल पूछने का मौका मिलेगा तो जरूर पूछंगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप बिना रूके 24 कैसे काम कर लेते हैं। आपको कहां से एनर्जी मिलती है। सवाल. आपके वीडियो को प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया तो कैसा लगा और किसने बताया?
जवाब. मैं पीएम मोदी के सामने थोड़ा नर्वस था लेकिन कविता सुनाने लगा तो मेरा फ्लो बन गया। जब उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा तो भी मैंने कविता नहीं रोकी। पूरी कविता सुनाता चला गया। कविता खत्म होने के बाद उन्होंने मुझसे कहा- काशी को हमेशा स्वच्छ रखना है और पढ़ाई करते रहना है। जब उन्होंने मेरा वीडियो शेयर किया तो सबसे पहले टीचर ने दिखाया तो सभी लोग खुशी से झूम उठे। इसके बाद बुआ, मम्मी ने भी बताया। सवाल. आगे क्या करने का इरादा है?
जवाब. मेरा एक ही लक्ष्य है बड़े होकर IAS अफसर बनने की। जिससे मैं देश की सेवा कर सकूं। अब पढ़िए श्रीवत्स के माता-पिता ने क्या कहा… पिता अमित श्रीवास्तव एडवोकेट हैं। उन्होंने कहा- पहले काशी की गलियां काफी खराब थीं। यहां बिजली कटौती बहुत होती थी। लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एक परिवर्तन आया। इसे मैंने और बेटे ने मिलकर कविता का रूप दिया। बेटे को कई प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी थी। मैंने उसकी मदद की और कविता तैयार हो गई। मां आरती श्रीवास्तव टीचर हैं और घर पर ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाती हैं। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से नहीं पढ़ा पाती हैं। उन्होंने कहा- जब मुझे पता चला तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरा बच्चा अपने आप इस प्रोजेक्ट पर काम करते चला गया, हमने बस उसकी मदद की। —————————–
ये खबर भी पढ़ें… झांसी यूनिवर्सिटी के सामने MBA छात्रा को गोली मारी, फिर खुद की कनपटी पर फायर कर जान दी झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे एक सिरफिरे ने MBA की छात्रा को गोली मार दी। फिर युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा सटाकर फायर किया। गोली कनपटी को चीरते हुए आर-पार हो गई। इससे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि लड़की की हालत नाजुक है। पढ़िए पूरी खबर