SGPGI में ई-चार्टिंग सिस्टम का आगाज:बेहतर तरीके से होगा रोगियों का उपचार और निगरानी, वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे पर हुई शुरुआत

SGPGI के न्यूरो सर्जरी ऑपरेशन थियेटर में रोगियों का उपचार और निगरानी पहले से ज्यादा सटीक होगी। गुरुवार को ई-चार्टिंग सिस्टम शुरू हुआ। इससे मरीजों की निगरानी, दवा और ऑपरेशन के दौरान होने वाली सभी घटनाओं की सटीक और रियल-टाइम रिकॉर्डिंग होगी। विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभात तिवारी और सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने उद्घाटन किया। एनेस्थीसिया सेवाओं की निगरानी में डिजिटल प्लेटफॉर्म से होगी। एनेस्थीयिया विभाग की डॉ. रुचि वर्मा और डॉ. सुमित सचान ने बताया कि एनेस्थीसिया चार्टिंग का डिजिटलीकरण होने से रोगों के दस्तावेजों का रखरखाव आसान होगा। मरीज की सुरक्षा, डेटा विश्लेषण और निर्णय समर्थन प्रणाली में सुधार होगा। एनेस्थीसिया रिकॉर्ड्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म में बदलना पहल के माध्यम से पीजीआई ने एनेस्थीसिया सेवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए संस्थान को डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में अग्रणी बनाया। इस मौके पर संस्थान के डॉ. रुद्राशीश हलधर, डॉ. सपना यादव ,डॉ. निधि सिंह ,चंद्रेश कुमार कश्यप धीरज सिंह एवं आर्यदत्ता चौधरी, मोहित निगम उपस्थित रहे।