यूपी के टॉप-3 सरकारी मेडिकल संस्थान आज से 3 दिन (15, 16, 17 अगस्त) तक बंद रहेंगे। इस दौरान करीब 20 हजार से ज्यादा मरीजों को OPD का शेड्यूल आगे बढ़वाना पडेगा। इसके अलावा कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियलिटी संस्थान में भी लगातार 3 दिनों के लिए OPD बंद रहेगी। इसके चलते सामान्य इलेक्टिव ऑपरेशन और जांच की सुविधा बंद रहेगी। जबकि इन संस्थानों में इमरजेंसी सेवाएं रोजाना की तरह 24 घंटे सुचारु रूप से चलेंगी। SGPGI में इमरजेंसी वार्ड चलता रहेगा SGPGI के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस, शनिवार को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। अगले दिन रविवार है। अब सीधे सोमवार को OPD समेत अन्य सेवाएं शुरू होंगी। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान इमरजेंसी में सभी क्रिटिकल मरीजों का इलाज होगा। बता दें कि SGPGI में रोजाना करीब 2 हजार से ढाई हजार के बीच मरीज OPD रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचते हैं। कहां कितने होते हैं OPD रजिस्ट्रेशन KGMU में भी रहेगी बंदी प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU में भी शुक्रवार से लगातार 3 दिनों तक OPD बंद रहेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीजों को OPD शेड्यूल एक बार फिर से लेना पड़ेगा। रोजाना 8 हजार तक मरीज का रहता है लोड KGMU के मीडिया सेल प्रभारी डॉ. केके सिंह ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर और LARI कार्डियोलॉजी में इमरजेंसी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेगी। यहां पर इलाज में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने माना कि KGMU की OPD में औसतन 8 हजार मरीज रोजाना इलाज के लिए OPD में आते है। इनमें से बेहद गंभीर मरीजों के अलग से व्यवस्था की गई है। किसी मरीज को निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा। लोहिया संस्थान में भी OPD रहेगा बंद इसके अलावा, गोमतीनगर के डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी मरीजों को OPD में इलाज सोमवार को ही मिल पाएगा। यहां भी लगातार 3 दिन OPD ठप रहेगी। हालांकि, इमरजेंसी में इलाज की सुविधा मुहैया कराने का दावा जरुर किया गया। यहां भी रोजाना करीब ढाई हजार OPD मरीज आते है। कैंसर संस्थान के मरीजों को भी होगी परेशानी इसके अलावा चक गजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियलिटी संस्थान (KSSSCI) में भी मरीजों को OPD के लिये सोमवार का इंतजार करना पड़ेगा। यहां भी OPD का संचालन सोमवार को होगा। हालांकि, 3 दिनों तक इमरजेंसी में इलाज मुहैया कराने के निर्देश जारी किए गए है। सरकारी अस्पतालों में कल हाफ डे OPD रहेगी वहीं बलरामपुर, सिविल, लोक बंधु समेत दूसरे सरकारी सरकारी अस्पतालों में स्वतंत्रता दिवस पर OPD बंद रहेगी। जबकि जन्माष्टमी वाले दिन शनिवार को OPD दोपहर 12 बजे तक चलेगी। अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की तरह संचालित की जांएगी।