‘SIR का विरोध नहीं, बिहार की हार का विलाप है’:भाजपा सांसद का तंज; कहा- अब बंगाल की बारी है…

संसद के शीतकालीन सत्र में एसआईआर को लेकर लगातार दूसरे दिन हंगामा जारी है। राज्यसभा और लोकसभा में सपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने SIR पर चर्चा की मां को लेकर नारेबाजी की। इजाजत न मिलने पर जमकर हंगामा किया। सदन के बाहर भी सांसदों ने सरकार पर भड़ास निकाली। अयोध्या लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद आरोप लगाया कि एसआईआर की आड़ में भाजपा वोट चोरी करा रही है। सोची-समझी रणनीति के तहत वोट काटे जा रहे हैं। इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के ‘विपक्ष ड्रामा न करे’ वाले बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था- ड्रामा कौन कर रहा है, सब जानते हैं। ये जो बीएलओ की जानें जा रही हैं, ये भी ड्रामा है क्या? भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा- ये SIR पर विरोध-प्रदर्शन नहीं है। ये बिहार में हार का विलाप दर्शन है। ये विपक्ष का विलाप है। कांग्रेस, RJD और TMC का विलाप है। पहले बिहार को जीता है और अब बंगाल की बारी है। दरअसल, SIR को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। सपा भी SIR के काम में लगे BLO की मौतों के मुद्दे को उठा रही है। आरोप है अधिक दबाव के कारण BLO खुदकुशी कर रहे हैं या उनकी मौत हो रही है। बता दें कि यूपी में अब तक 8 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इसमें 3 ने सुसाइड किया, जबकि 5 की हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज से जान गई। संसद में यूपी के सांसदों की एक्टिविटी के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…