UP में 70 हजार मस्जिद-ईदगाहों में ईद की नमाज:आगरा में नमाजी बोले- अमन चैन बना रहे, नमाजियों पर बरसाए फूल

यूपी में सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। ईद पर गले मिलकर और हाथ मिलाकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। सुबह से ही शहर से लेकर गांव और घरों से मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। प्रदेशभर में करीब 30 हजार मस्जिदों और 40 हजार ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा है। प्रयागराज में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। आगरा में आजाद समाज पार्टी ने नमाजियों पर फूल बरसाए। मुरादाबाद में सड़क पर एक भी नमाजी नहीं है। पिछली बार ईदगाह के चारों तरफ करीब 2 किमी तक सड़कों पर नमाजियों की भीड़ थी। पूर्व पार्षद अहमद हसन ने नमाज अदा कर कहा- गड़े मुर्दे उखाड़ने से बदबू आती है। देश में अमन चैन बना रहे। राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर में भी ईद की खुशियां फिजाओं में चारों तरफ फैल गई हैं। ईद से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए—