UP के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:55 जिलों में बिजली गिरने की आशंका, सोनभद्र में जोरदार बारिश, सड़कें तालाब बनीं

यूपी में आज 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही, 55 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, आशंका है कि इन जिलों आकाशीय बिजली गिर सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया 28 से 30 जून के बीच पूरे यूपी में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, शुक्रवार को सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, ललितपुर, आगरा, मथुरा, मैनपुरी में हल्की बारिश हुई। सोनभद्र में 2 घंटे जोरदार बारिश हुई। इससे सड़कें तालाब जैसी बन गईं। लोगों के घरों में पानी घुस गया। महिला थाने के पास नाले के ओवरफ्लो से न्यू कॉलोनी में घुटनों तक पानी भर गया। जालौन में भी दोपहर में तेज बारिश हुई। बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 15 शहरों में औसतन 0.8 मिमी बारिश हुई। जबकि होनी 5.8 मिमी चाहिए थी। लेकिन नॉर्मल से 87 फीसदी कम बारिश हुई। एक जून से अब तक प्रदेश में 76.3 मिमी बारिश हुई, जो नॉर्मल 74.1 मिमी से 3 फीसदी अधिक है। सोनभद्र में बारिश की 3 तस्वीरें-