UP में न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की तैयारी:गोरखपुर में भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह करेंगी परफॉर्मेंस, आगरा के होटल-बार हाउसफुल

उत्तर प्रदेश में नए साल के स्वागत को लेकर शहर-शहर जश्न का माहौल है। लखनऊ, नोएडा, आगरा, वाराणसी और मेरठ में होटल-रेस्टोरेंट, मॉल और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ है। ज्यादातर बार रेस्टोरेंट हाउस फुल है। पार्टियों और काउंटडाउन इवेंट्स के लिए सभी बार रेस्टोरेंट तैयार है। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी, अयोध्या और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे है। गोरखपुर के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह अपने शानदार परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरेंगी। नए साल को देखते हुए बाजारों में खरीदारी बढ़ी और होटलों में बुकिंग फुल रही। वहीं, ठंड और कोहरे के मद्देनज़र प्रशासन ने सतर्कता बरती। प्रमुख शहरों में पुलिस ने गश्त बढ़ाई, ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित तरीके से जश्न मनाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। 31st के सेलिब्रेशन से जुड़े अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….