आगरा में करणी सेना ने जमकर बवाल किया। राणा सांगा की जयंती पर कार्यकर्ता लाडी-डंडे और तलवार लहराते नजर आए। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर कूच करने का ऐलान किया तो जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई। हजारों की संख्या में लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने रोका तो तलवारें-डंडे लहराते हुए उन्हें ही घेर लिया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। हालात बिगड़ता देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। वीडियो में देखिए करणी सेना का पूरा बवाल।