आगरा में छात्रा ने वीडियो बनाया, लिखा- गुड बाय:MetaAI ने पुलिस को भेजा अलर्ट, कहा- लड़की सुसाइड कर रही है, उसे बचाइए

आगरा में 11वीं की छात्रा ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की। वीडियो कैप्शन में छात्रा ने लिखा- ‘इतनी दवाई से तो काम हो ही जाएगा, गुड बाय, मिलने आ जाना… ओके।’ वीडियो के इंस्टा पर अपलोड होते ही मेटा AI ने आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट भेजा। कहा- लड़की सुसाइड कर रही है, उसे बचाइए। अलर्ट मिलते ही पुलिस छात्रा के घर पहुंची। छात्रा ने बताया- फालोवर्स बढ़ाने के लिए सुसाइड करने जैसा कैप्शन लिखा था। पुलिस उसके परिजनों को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग की। परिजनों से उस पर नजर रखने को भी कहा। मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र का है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला MetaAI ने पुलिस को भेजा अलर्ट, कहा- लड़की सुसाइड कर रही है शुक्रवार रात करीब 10 बजे को इंस्टाग्राम पर एक छात्रा ने वीडियो पोस्ट किया। छात्रा ने 37 सेकेंड का वीडियो बनाया। वीडियो में दिख रहा है कि वह राइट हैंड में 10 गोलियां रखे हुए है। जिसमें से वह आधी टेबलेट खाकर लोटे से पानी पी लेती है। इसके बाद शेष बची टेबलेट को खाकर पानी पीते हुए नजर आ रही है। वीडियो पोस्ट होते ही MetaAI ने छात्रा के अकाउंट की डिटेल्स लोकेशन निकाली। इसके बाद आगरा पुलिस को अलर्ट भेजा। अलर्ट में कहा गया- एक लड़की कुछ दवाएं खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है। उसे बचाइए। MetaAI की ओर से पुलिस को छात्रा का अकाउंट और लोकेशन दी गई। इसके बाद पुलिस छात्रा के घर पहुंची। रात में पुलिस को घर पर देखकर परिजन चौंक गए। छात्रा बोली- फालोवर बढ़ाने के लिए सुसाइड करने जैसा कैप्शन लिखा पुलिस ने परिजनों से छात्रा के बारे में पूछा, पता चला कि वह घर पर है और लेटी हुई है। उसे बुखार है। फिर पुलिस घर के अंदर गई और छात्रा से बात की। पुलिस ने पूछा कि ऐसा वीडियो क्यों पोस्ट किया। छात्रा ने जवाब दिया कि बुखार था, इसलिए दवा खाई थी। पुलिस ने पूछा कि ऐसा कैप्शन क्यों लिखा? छात्रा बोली- यूं ही फालोवर बढ़ाने के लिए मस्ती में ऐसा वीडियो शूट किया और अपलोड कर दिया। पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग की। उसे समझाया कि ऐसे वीडियो पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आते हैं। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से उस पर नजर रखने की बात कही। पुलिस ने बताया कि रील आत्महत्या करने से संबंधित लग रही थी, जिससे लोगों को चिंता हो सकती थी। छात्रा के परिजनों को भी जानकारी दी गई और उन्हें छात्रा पर नजर रखने को कहा गया। पुलिस ने छात्रा को समझाया कि इस तरह की रील नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि इससे गलत संदेश जा सकता है। मेटा की अलर्ट प्रणाली ने पुलिस को समय रहते जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची। पुलिस ने छात्रा और उसके परिजनों को समझाकर भविष्य में इस तरह की घटना न होने की हिदायत दी। ………………….. यह खबर भी पढ़ें- अखिलेश ने खून से लथपथ पति-पत्नी, बेटी को अस्पताल भिजवाया, इटावा जा रहे थे, एक्सीडेंट देखकर काफिला रुकवाया इटावा में अखिलेश यादव ने सड़क पर खून से लथपथ पति-पत्नी और बेटी को देखकर अपनी 50-60 गाड़ियों का काफिला रुकवा दिया। कार से उतरकर उनके पास पहुंचे। उनकी हालत देखी, फिर अपनी फ्लीट में मौजूद एम्बुलेंस से तीनों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। यहां पढ़ें पूरी खबर