आजमगढ़ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर एक प्राइमरी स्कूल में सपा का प्रमोशनल सांग बजाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में अखिलेश यादव को वोट देने के लिए गाना बज रहा था। गाने की धुन पर स्कूल के कुछ बच्चे डांस करते दिखे थे। स्कूल का एक टीचर ताली भी बजा रहा था और बच्चों का हौसला बढ़ा रहा था। इस गाने पर पहले 5-6 बच्चे डांस कर रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे करके 20-25 बच्चे इकट्टा नाचने लगे। ये वीडियो 19 अगस्त को सामने आया है। जिसके बाद मामले में एक्शन लेते हुए BSA राजीव पाठक ने स्कूल में ताली बजाने वाले आरोपी टीचर सुनील कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने FIR भी दर्ज की है। ्रये स्कूल आजमगढ़ के कोयलसा ब्लॉक के मरगूबपुर का है। प्राथमिक स्कूल में पहुंचने के बाद हमें पता चला कि यहां 4 टीचर और 1 शिक्षामित्र की पोस्टिंग है। स्कूल के रजिस्टर में 87 बच्चों का रजिस्ट्रेशन है। 15 अगस्त को 46 बच्चे स्कूल में आए थे। स्कूल में क्या हुआ था? ये सॉग क्यों बजाया गया? इसको समझने के लिए दैनिक भास्कर टीम स्कूल में स्टाफ से बातचीत की। पढ़िए रिपोर्ट… प्रभारी प्रिंसिपल बोले- बेहद शर्मनाक
दैनिक भास्कर से बात करते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार भार्गव ने बताया- 15 अगस्त को स्कूल में सांस्कृतिक और राष्ट्रीय हित के कार्यक्रम हो रहे थे। ध्वजारोहण हुआ और बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रति भाग किया। लगभग दो ढाई घंटे तक स्कूल में प्रोग्राम चला। फिर प्रोग्राम के लास्ट में ऐसा लगा कि लड्डू कम हैं। जिसे लाने के लिए मैं बाजार चला गया। इस बीच में ही इस आपत्तिजनक गाने को बजाया गया। जोकि बेहद शर्मनाक है। मैं इससे बहुत आहत हुआ हूं। निश्चित रूप से शिक्षा के मंदिर में इस तरह के गाने नहीं बजने चाहिए। इस तरह के गाने बजना दुखद है
प्राथमिक स्कूल की महिला टीचर श्वेता सिंह बोलीं- 15 अगस्त के दिन जब प्रोग्राम हुआ तो सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई। बड़ी संख्या में बच्चियों ने अपनी सहभागिता की। आगे होने वाले प्रोग्राम के लिए स्टेज के पीछे बच्चियों को तैयार किया जा रहा था। इस दौरान यह गाना बजा। स्कूल में इस तरह के गाने नहीं बजने चाहिए। ये वाकई में बहुत शर्मनाक है। हमें उम्मीद भी नहीं थी कि ये स्कूल में ऐसा कुछ होगा। स्कूल में इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए
शिक्षामित्र नीतू सिंह ने कहा- मैं इसी ग्रामसभा की रहने वाली हूं। लड्डू हम लोग ही बच्चों को बांट रहे थे। उसी समय यह गाना बजने लगा। थोड़ा गाना सुनने के बाद मुझे समझ में आया कि ये तो राजनीतिक गाना बज रहा है। इसके बाद जब हम सहायक अध्यापक देवदास कुमार से इस मामले की शिकायत करने गई। तो सहायक अध्यापक इसके लिए हमें ही दोषी ठहराने लगे। हालांकि बाद में गाना बंद कराया गया। फिलहाल स्कूल में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। राजनीति करना है तो विद्यालय से बाहर जाइए। अब पूरा मामला भी जानिए
मरगूबपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र भार्गव हैं। सुनील यादव सहायक अध्यापक हैं। 15 अगस्त को स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने डांस किया। इस बीच डीजे पर सपा के प्रमोशन का एक गाना बजने लगा। जिसमें अखिलेश यादव का गुणगान था। बच्चे इस गीत के बोल पर थिरकने लगे। वहां मौजूद एक टीचर भी तालियां बजाने लगा। किसी ने भी इस गीत को बंद करने की न कोशिश की, न ही एतराज जताया। वहां मौजूद अभिभावक भी चुपचाप गीत सुनते और बच्चों को थिरकता हुआ देखते रहे। वीडियो सामने आने के बाद ही विवाद शुरू हुआ। 2022 में रिलीज हुआ था गाना वायरल वीडियो में सपा के जिस गीत पर बच्चे थिरक रहे हैं, वह 4 साल पहले का है। उसे 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले रिलीज किया गया था। इसे भोजपुरी कलाकार समर सिंह ने गाया है। उनके यूट्यूब चैनल पर इसे अब तक 32 लाख लोग देख चुके हैं। सपा के कार्यक्रमों में इस गीत को अक्सर बजाया जाता है। सपा के प्रमोशनल गाने के बोल हालत सुधरी न उत्तर प्रदेश के, जब ला वोटवा ने देबा अखिलेश के, हियन पर बेच दीहें भइया हो देश के, जब ला सीएम ने बनवइबा अखिलेश के, जब ला कुर्सी ने देबा अखिलेश के… बच्चों के डांस का वीडियो ……………… ये खबर भी पढ़िए- एक हाथ से गर्दन दबोची, दूसरे से पिस्टल तानी, लखीमपुर में 3 आरोपियों को खींचकर ले गए पुलिसवाले; उत्तराखंड से भागे थे उत्तराखंड की STF ने बुधवार दोपहर लखीमपुर खीरी में गन पॉइंट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। STF ने फिल्मी स्टाइल में बीच बाजार एक मेडिकल स्टोर पर मारा छापा। यहां दवा खरीद रहे 3 आरोपियों को गन प्वाइंट पर पकड़ लिया। उन्हें खींचकर गाड़ी में बैठाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। लोग घबरा गए। पढ़ें पूरी खबर…
दैनिक भास्कर से बात करते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार भार्गव ने बताया- 15 अगस्त को स्कूल में सांस्कृतिक और राष्ट्रीय हित के कार्यक्रम हो रहे थे। ध्वजारोहण हुआ और बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रति भाग किया। लगभग दो ढाई घंटे तक स्कूल में प्रोग्राम चला। फिर प्रोग्राम के लास्ट में ऐसा लगा कि लड्डू कम हैं। जिसे लाने के लिए मैं बाजार चला गया। इस बीच में ही इस आपत्तिजनक गाने को बजाया गया। जोकि बेहद शर्मनाक है। मैं इससे बहुत आहत हुआ हूं। निश्चित रूप से शिक्षा के मंदिर में इस तरह के गाने नहीं बजने चाहिए। इस तरह के गाने बजना दुखद है
प्राथमिक स्कूल की महिला टीचर श्वेता सिंह बोलीं- 15 अगस्त के दिन जब प्रोग्राम हुआ तो सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई। बड़ी संख्या में बच्चियों ने अपनी सहभागिता की। आगे होने वाले प्रोग्राम के लिए स्टेज के पीछे बच्चियों को तैयार किया जा रहा था। इस दौरान यह गाना बजा। स्कूल में इस तरह के गाने नहीं बजने चाहिए। ये वाकई में बहुत शर्मनाक है। हमें उम्मीद भी नहीं थी कि ये स्कूल में ऐसा कुछ होगा। स्कूल में इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए
शिक्षामित्र नीतू सिंह ने कहा- मैं इसी ग्रामसभा की रहने वाली हूं। लड्डू हम लोग ही बच्चों को बांट रहे थे। उसी समय यह गाना बजने लगा। थोड़ा गाना सुनने के बाद मुझे समझ में आया कि ये तो राजनीतिक गाना बज रहा है। इसके बाद जब हम सहायक अध्यापक देवदास कुमार से इस मामले की शिकायत करने गई। तो सहायक अध्यापक इसके लिए हमें ही दोषी ठहराने लगे। हालांकि बाद में गाना बंद कराया गया। फिलहाल स्कूल में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। राजनीति करना है तो विद्यालय से बाहर जाइए। अब पूरा मामला भी जानिए
मरगूबपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र भार्गव हैं। सुनील यादव सहायक अध्यापक हैं। 15 अगस्त को स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने डांस किया। इस बीच डीजे पर सपा के प्रमोशन का एक गाना बजने लगा। जिसमें अखिलेश यादव का गुणगान था। बच्चे इस गीत के बोल पर थिरकने लगे। वहां मौजूद एक टीचर भी तालियां बजाने लगा। किसी ने भी इस गीत को बंद करने की न कोशिश की, न ही एतराज जताया। वहां मौजूद अभिभावक भी चुपचाप गीत सुनते और बच्चों को थिरकता हुआ देखते रहे। वीडियो सामने आने के बाद ही विवाद शुरू हुआ। 2022 में रिलीज हुआ था गाना वायरल वीडियो में सपा के जिस गीत पर बच्चे थिरक रहे हैं, वह 4 साल पहले का है। उसे 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले रिलीज किया गया था। इसे भोजपुरी कलाकार समर सिंह ने गाया है। उनके यूट्यूब चैनल पर इसे अब तक 32 लाख लोग देख चुके हैं। सपा के कार्यक्रमों में इस गीत को अक्सर बजाया जाता है। सपा के प्रमोशनल गाने के बोल हालत सुधरी न उत्तर प्रदेश के, जब ला वोटवा ने देबा अखिलेश के, हियन पर बेच दीहें भइया हो देश के, जब ला सीएम ने बनवइबा अखिलेश के, जब ला कुर्सी ने देबा अखिलेश के… बच्चों के डांस का वीडियो ……………… ये खबर भी पढ़िए- एक हाथ से गर्दन दबोची, दूसरे से पिस्टल तानी, लखीमपुर में 3 आरोपियों को खींचकर ले गए पुलिसवाले; उत्तराखंड से भागे थे उत्तराखंड की STF ने बुधवार दोपहर लखीमपुर खीरी में गन पॉइंट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। STF ने फिल्मी स्टाइल में बीच बाजार एक मेडिकल स्टोर पर मारा छापा। यहां दवा खरीद रहे 3 आरोपियों को गन प्वाइंट पर पकड़ लिया। उन्हें खींचकर गाड़ी में बैठाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। लोग घबरा गए। पढ़ें पूरी खबर…