यूपी में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने आज 60 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव नया वेदर सिस्टम यूपी में अच्छी बारिश करा रहा है। आज और कल प्रदेश में झमाझम बारिश का अनुमान है। मिर्जापुर में अहरौरा बांध के 22 गेट खोले गए। इस वजह से मिर्जापुर के जमालपुर सहित 20 से ज्यादा गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। खेत पानी में डूब गए। रास्तों पर भी जलभराव हो गया। रिहायशी इलाकों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। करीब 2500 एकड़ झील क्षेत्र में फैला अहरौरा बांध ओवरफ्लो हो गया। खतरे की आशंका से 22 गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। सोनभद्र में भी बांध के गेट खोलने पड़े। सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में घाघर नदी पर बने धंधरौल बांध का जलस्तर बढ़ गया। इसके बाद धंधरौल बांध पर बने 22 फाटक में से 10 फाटक खोले गए। शनिवार को अलीगढ़, प्रयागराज समेत 20 से ज्यादा शहरों में बारिश हुई। वाराणसी में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां की सड़कें तालाब बन गईं हैं। BHU अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं, सनातन धर्म इंटर कॉलेज के पास जलभराव में गद्दे डालकर युवक के तैरने का वीडियो सामने आया है। शनिवार की वाराणसी की 3 तस्वीरें देखिए आज-कल झमाझम बारिश के आसार आज कहां होगी बारिश, जानिए भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, 22 अगस्त तक यूपी में 529.6 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 533 मिमी से 1% कम है। हालांकि, 23 अगस्त की बारिश के आंकड़े वेबसाइट पर अपडेट नहीं हैं। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….