‘कौन कहता है…कायस्थ सिर्फ कारोबार करते हैं’:योगी बोले- इस समाज के लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई

CM योगी आज 2 बजे गोरखपुर पहुंचे। वह 3 दिवसीय दौरे पर हैं। सबसे पहले गोरखपुर मंदिर पहुंचे। यहां पर गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। शाम 4 बजे CM योगी गोरखपुर क्लब में आयोजित ‘श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा’ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए CM ने कहा, कायस्थ समाज एक पढ़ा लिखा समाज माना जाता है। इस समाज से जुड़े महापुरुषों ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया है। याद करिए इसी परंपरा में स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोश पैदा हुए। कलम के साथ तलवार की भी पूजा करते हैं। स्वतंत्र भारत में भारत का संविधान कैसे बनना चाहिए? उसमें नाम आया डॉ राजेन्द्र प्रसाद का। स्वतंत्र भारत में बार-बार दुश्मनों के किए जा रहे हमलों का जवाब देने के लिए कैसा PM चाहिए?, तो लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई। कौन कहता है कि कायस्थ समाज केवल अपने कारोबार तक सीमित है। जब 1977 के लोकतंत्र का गला घोंटा गया, तो जेपी नारायण सामने आए। मुंशी प्रेमचंद इसी समाज के हैं, जिन्होंने यहां अपनी रचनाएं यहां कीं। 3 तस्वीरें देखिए राज्यमंत्री अरुण सक्सेना ने कहा, पहले एक जिला एक माफिया थे, आज एक जिला एक उत्पाद है। हर क्षेत्र में प्रदेश का विकास हो रहा है। कायस्थ समाज के लोगो से कहा कि वोटर बनो और देश की बेहतरी के लिए वोट डालो। गोरखपुर में एक यूनिवर्सिटी खुलने वाली है। इसकी संस्तुति दे दी है। CM योगी से जुड़ी अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…