गर्लफ्रेंड को बाइक से 500 मीटर तक घसीटा:वो चीखती रही, मगर दुपट्टा नहीं छोड़ा, प्रयागराज में आधे से ज्यादा कपड़े फटे

प्रयागराज में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई तो युवक ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी और युवती को पीटा। इसके बाद उसने युवती के गले में लिपटा दुपट्टा पकड़ लिया। बाइक उसका दोस्त चला रहा था और वह पीछे बैठकर दुपट्टे के सहारे युवती को घसीटने लगा। करीब 500 मीटर तक युवती सड़क पर घिसटती रही।इस दौरान युवती चीखती-चिल्लाती रही। उसके कपड़े फट गए और वह अर्धनग्न हालत में हो गई। युवती की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी की हड़बड़ाहट में बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद वें पैदल ही भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना बुधवार रात प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में हुई। अब विस्तार से पूरी घटना पढ़िए… दोनों की शादी तय हो चुकी थी
युवती प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की रहने वाली है। उसका दो साल से मऊआइमा के रहने वाले अंकित नामक युवक से प्रेम संबंध था। युवक ओबीसी और युवती दलित है। लड़की के परिजनों की दबाव में दोनों की शादी भी तय हो गई थी और तैयारियां चल रही थीं। करीब तीन महीने पहले रिश्ते बिगड़ गए और शादी टूट गई। इसके बाद से ही दोनों के बीच कहासुनी होती रही। बुधवार को अंकित ने युवती को सोरांव के नूरपुर बाग के पास मिलने बुलाया। वहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते अंकित मारने लगा। युवती को साथ ले जाना चाहता था युवक
युवक के साथ उसका दोस्त रंजीत भी आया था। अंकित युवती को जबरन साथ ले जाने पर अड़ा था, लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया। इसी दौरान रंजीत बाइक चलाने लगा और अंकित पीछे बैठ गया। तभी अंकित ने पीछे से युवती के गले में लिपटा दुपट्टा पकड़ लिया और उसे घसीटना शुरू कर दिया। करीब 500 मीटर तक युवती सड़क पर घिसटती रही। इस दौरान युवती चीखती-चिल्लाती रही। उसके पैर लगातार घिसटते रहे, कपड़े फट गए और वह अर्धनग्न हालत में हो गई। इस बीच गांव वालों ने उसकी चीखें सुनीं और दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आते देख अंकित युवती को छोड़कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में बाइक फिसलकर आगे गिर गई, जिसके बाद दोनों युवक बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने युवती को संभाला और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर सोरांव पुलिस पहुंची ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
​​​​​सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया- जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती घायल अवस्था में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और वह गंभीर हालत में थी। इसके बाद तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। ———– ये भी पढ़ें- पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन:मिर्जापुर में बेटी के घर अंतिम सांस ली, काशी में होगा अंतिम संस्कार; मोदी के प्रस्तावक रहे शास्त्रीय गायक, पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उन्होंने सुबह 4.15 बजे बेटी नम्रता मिश्रा के मिर्जापुर स्थित घर पर अंतिम सांस ली। छन्नूलाल मिश्र का ‘खेले मसाने में होली…’ गीत आज भी हर किसी की जुबां पर है। पंडित छन्नूलाल मिश्र की चार बेटियां और एक बेटा है। पत्नी और एक बेटी का 4 साल पहले निधन हो चुका है। नम्रता ने बताया- अंतिम संस्कार आज शाम काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। पढ़िए पूरा खबर..