‘एक दिन मैं रेड कलर की कुर्ती पहनकर सामान लेकर नीचे से आ रही थी, तो इसने (केशव उत्तम) देखते ही मुझे गाना गाया ‘मंगवा दो मुझको लाल परी’ मैंने उसे इग्नोर किया और मैं ऊपर चढ़कर चली गई। इसके बाद दूसरे दिन मैं ऊपर थी तो इसने मुझे बालकनी से इशारे किए, आंख मटकाई तो मेरे से धोखे से हंसी निकल पड़ी। इसके बाद फिर ये मेरे पीछे पड़ गया।’ ये कहना है, नौबस्ता निवासी 14 साल की रेप पीड़िता का। कैंटीन में काम करने वाला आरोपी केशव उत्तम हर किसी लड़की को अपने जाल में फंसाता था, फिर ब्रेन वॉश करता था और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने काम शुरू कर देता था। पहले जानिए पूरा मामला
नौबस्ता निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे मोहल्ले में एक मकान में किराए के मकान में प्राइवेट अस्पताल चलता है। हॉस्पिटल में फतेहपुर जहानाबाद निवासी केशव उत्तम कैंटीन चलाता है। मेरी 14 साल की बेटी कक्षा 8 में पढ़ती है। एक दिन आरोपी केशव ने उसे बहाने से अस्पताल बुला लिया। यहां उसने बेटी को बंधक बना लिया। उसके साथ रेप किया। उसने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद से वह लगातार मेरी बेटी को परेशान करने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार बेटी के साथ रेप किया। एक दिन बेटी घर में गुमसुम बैठी थी। मैंने उससे इसकी वजह पूछी। उसने बताया कि केशव मेरे साथ छेड़छाड़ करता है। इसके बाद मैंने केशव को चेतावनी दी। लेकिन वह नहीं सुधरा। मोबाइल में मिले 20 लड़कियों के साथ न्यूड वीडियो
एक दिन वह मेरी बेटी को खींचकर अपने साथ ले जा रहा था। उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जानकारी मिलते ही मैं परिवार के साथ पहुंच गया। बेटी को छुड़ाने के साथ ही केशव को पीटा। तभी उसका मोबाइल वहां गिर गया। इस दौरान केशव भाग निकला। उसके फोन का पासवर्ड मेरी बेटी को पता था। उसने लॉक खोला। केशव के मोबाइल फोन की गैलरी में मेरी बेटी का न्यूड वीडियो था। इसके अलावा कई लड़कियों के भी न्यूड फोटो और वीडियो भी मोबाइल में थे। अब पढ़िए पीड़िता ने जो बताया
पीड़िता ने बताया- एक दिन उसने मुझे खुद से नंबर दिया। इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई। फोन पर बात शुरू हुई तो उसने कहा कि हम तुम्हें कभी नहीं छोडेंगे। आज तक हमने कभी किसी लड़की को नहीं छोड़ा, लड़कियों ने ही हमें छोड़ा हैं। मम्मी-पापा के खिलाफ काफी भड़काता था
पीड़िता ने कहा- आरोपी केशव उत्तम कहता था कि मम्मी-पापा को कुछ मत बताना। हमेशा वो फोन पर मम्मी-पापा के प्रति भड़काता था। कहता कि घर वालों को छोड़ो, मैं तुमको रानी बनाकर रखूंगा। वो कहता था कि तुम मुझे रक्षाबंधन में सबके सामने राखी बांध देना, तो फिर किसी को हम लोगों पर कोई शक नहीं होगा। इसका मैंने विरोध भी किया कि ये क्या बोल रहे हो तुम। मैं अगर प्यार करती हूं तो मैं ये सब नहीं करूंगी। तो बोलता था कि ये करने से मम्मी-पापा को कभी भनक नहीं लगेगी। एक बार राखी भी बंधवाई भी थी। अगर तुम बालिग होती तो मैं शादी कर लेता
पीड़िता बोली कि वो हमेशा कहता था कि तुम अगर बालिग होती तो मैं तुमसे शादी कर लेता, अगर 20 साल की होती तो मैं ले चलता, पर तुम बालिग नहीं हो। तुम्हारे मम्मी-पापा एक्सेप्ट नहीं करेंगे, लेकिन मेरे मम्मी-पापा तुमको एक्सेप्ट कर लेंगे। पापा ने मुझे कुछ फोटो दिखाई तब पता चली सच्चाई
पीड़िता ने बताया- मुझे नहीं पता था कि केशव कैसा है, लेकिन जब मेरे पापा ने मुझे उसके मोबाइल की कुछ फोटो दिखाई तब मुझे उसके बारे में पता चला। फिर वो मुझे मारने की धमकी देने लगा। फोन करता था और बस धमकी देता था, लेकिन मैंने डर की वजह से घर वालों को ये बात नहीं बताई। ब्रेक की धमकी देकर खींचता था फोटो
पीड़िता ने ये भी बताया कि एक दिन ये छत पर आया और फोटो खींचने लगा। इस पर मैंने इसका विरोध किया, जब-जब फोटो खींचने का विरोध किया तो बस ब्रेकअप करने, छोड़ने की धमकी देने लगता था, कि अगर फोटो नहीं क्लिक कराओगी तो मैं तुमको छोड़ दूंगा। इस तरह से ये माइंड वॉश करता था, बहलता था, भरोसे में लेता था। बोलता था कि अगर तुमने मुझसे शादी कर ली तो हमारे घर में रानियों की तरह रहोगी, तुमको काम नहीं करना पड़ेगा। खूब अच्छे से रहोगी, खुशी-खुशी रहोगी। ऑडियो भी मिले, सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी केशव उत्तम के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, बंधक बनाने और पाक्सो एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही उसे अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। उसकी तलाश में दो टीमें लगी हैं। ………………………. ये खबर भी पढ़िए- एकतरफा प्यार में महिला को जिंदा जलाया:फर्रुखाबाद में 70% झुलसी, खुद उठी स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंची…मौत फर्रुखाबाद में युवक ने शादीशुदा महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो गए। लोगों ने आग बुझाई। करीब 70% झुलसी महिला खुद उठी और स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंची। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें
नौबस्ता निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे मोहल्ले में एक मकान में किराए के मकान में प्राइवेट अस्पताल चलता है। हॉस्पिटल में फतेहपुर जहानाबाद निवासी केशव उत्तम कैंटीन चलाता है। मेरी 14 साल की बेटी कक्षा 8 में पढ़ती है। एक दिन आरोपी केशव ने उसे बहाने से अस्पताल बुला लिया। यहां उसने बेटी को बंधक बना लिया। उसके साथ रेप किया। उसने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद से वह लगातार मेरी बेटी को परेशान करने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार बेटी के साथ रेप किया। एक दिन बेटी घर में गुमसुम बैठी थी। मैंने उससे इसकी वजह पूछी। उसने बताया कि केशव मेरे साथ छेड़छाड़ करता है। इसके बाद मैंने केशव को चेतावनी दी। लेकिन वह नहीं सुधरा। मोबाइल में मिले 20 लड़कियों के साथ न्यूड वीडियो
एक दिन वह मेरी बेटी को खींचकर अपने साथ ले जा रहा था। उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जानकारी मिलते ही मैं परिवार के साथ पहुंच गया। बेटी को छुड़ाने के साथ ही केशव को पीटा। तभी उसका मोबाइल वहां गिर गया। इस दौरान केशव भाग निकला। उसके फोन का पासवर्ड मेरी बेटी को पता था। उसने लॉक खोला। केशव के मोबाइल फोन की गैलरी में मेरी बेटी का न्यूड वीडियो था। इसके अलावा कई लड़कियों के भी न्यूड फोटो और वीडियो भी मोबाइल में थे। अब पढ़िए पीड़िता ने जो बताया
पीड़िता ने बताया- एक दिन उसने मुझे खुद से नंबर दिया। इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई। फोन पर बात शुरू हुई तो उसने कहा कि हम तुम्हें कभी नहीं छोडेंगे। आज तक हमने कभी किसी लड़की को नहीं छोड़ा, लड़कियों ने ही हमें छोड़ा हैं। मम्मी-पापा के खिलाफ काफी भड़काता था
पीड़िता ने कहा- आरोपी केशव उत्तम कहता था कि मम्मी-पापा को कुछ मत बताना। हमेशा वो फोन पर मम्मी-पापा के प्रति भड़काता था। कहता कि घर वालों को छोड़ो, मैं तुमको रानी बनाकर रखूंगा। वो कहता था कि तुम मुझे रक्षाबंधन में सबके सामने राखी बांध देना, तो फिर किसी को हम लोगों पर कोई शक नहीं होगा। इसका मैंने विरोध भी किया कि ये क्या बोल रहे हो तुम। मैं अगर प्यार करती हूं तो मैं ये सब नहीं करूंगी। तो बोलता था कि ये करने से मम्मी-पापा को कभी भनक नहीं लगेगी। एक बार राखी भी बंधवाई भी थी। अगर तुम बालिग होती तो मैं शादी कर लेता
पीड़िता बोली कि वो हमेशा कहता था कि तुम अगर बालिग होती तो मैं तुमसे शादी कर लेता, अगर 20 साल की होती तो मैं ले चलता, पर तुम बालिग नहीं हो। तुम्हारे मम्मी-पापा एक्सेप्ट नहीं करेंगे, लेकिन मेरे मम्मी-पापा तुमको एक्सेप्ट कर लेंगे। पापा ने मुझे कुछ फोटो दिखाई तब पता चली सच्चाई
पीड़िता ने बताया- मुझे नहीं पता था कि केशव कैसा है, लेकिन जब मेरे पापा ने मुझे उसके मोबाइल की कुछ फोटो दिखाई तब मुझे उसके बारे में पता चला। फिर वो मुझे मारने की धमकी देने लगा। फोन करता था और बस धमकी देता था, लेकिन मैंने डर की वजह से घर वालों को ये बात नहीं बताई। ब्रेक की धमकी देकर खींचता था फोटो
पीड़िता ने ये भी बताया कि एक दिन ये छत पर आया और फोटो खींचने लगा। इस पर मैंने इसका विरोध किया, जब-जब फोटो खींचने का विरोध किया तो बस ब्रेकअप करने, छोड़ने की धमकी देने लगता था, कि अगर फोटो नहीं क्लिक कराओगी तो मैं तुमको छोड़ दूंगा। इस तरह से ये माइंड वॉश करता था, बहलता था, भरोसे में लेता था। बोलता था कि अगर तुमने मुझसे शादी कर ली तो हमारे घर में रानियों की तरह रहोगी, तुमको काम नहीं करना पड़ेगा। खूब अच्छे से रहोगी, खुशी-खुशी रहोगी। ऑडियो भी मिले, सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी केशव उत्तम के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, बंधक बनाने और पाक्सो एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही उसे अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। उसकी तलाश में दो टीमें लगी हैं। ………………………. ये खबर भी पढ़िए- एकतरफा प्यार में महिला को जिंदा जलाया:फर्रुखाबाद में 70% झुलसी, खुद उठी स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंची…मौत फर्रुखाबाद में युवक ने शादीशुदा महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो गए। लोगों ने आग बुझाई। करीब 70% झुलसी महिला खुद उठी और स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंची। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें