टीचर की धमकी- कोचिंग नहीं करोगी तो फेल कर दूंगा:डिप्रेशन में हॉस्पिटल पहुंची 12वीं की स्टूडेंट, प्रयागराज में बोली- बहुत बेइज्जत किया

अगर मुझसे कोचिंग नहीं पढ़ोगी तो तुम्हें फेल कर दूंगा। देखता हूं ऑनलाइन क्लास करके कैसे पास होती हो। तुम ज्यादा तेज बन रही हो। जिससे शिकायत करना हो कर देना। डरता नहीं हूं। ये धमकी प्रयागराज में एक टीचर ने 12वीं की स्टूडेंट को दी। इससे डिप्रेशन में आई छात्रा की हालत इतनी खराब हो गई कि परिजनों को उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। पूरा मामला नैनी क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का है। छात्रा का आरोप है कि वह रेगुलर स्कूल जाती है। ऑनलाइन क्लास भी करती है। इसके बाद भी टीचर उस पर उनसे कोचिंग करने का दबाव बनाते हैं। क्लास में सभी स्टूडेंट के सामने उससे कठिन सवाल पूछते हैं। वहीं, जवाब न देने पाने पर बेइज्जती करते हैं। अब पूरा केस विस्तार से समझिए क्लास में टफ क्वेश्चन पूछते हैं
मांडा महेवा कला के रहने वाले रजनीश श्रीवास्तव की बेटी निशिता (17) इंडस्ट्रियल एरिया के संडवा में परिवार के साथ रहती है। वह नैनी सरगम स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। छात्रा निशिता ने बताया- टीचर मनीष हम लोगों को फिजिक्स पढ़ाते हैं। वह हमेशा मुझे टारगेट करके बेइज्जत करते हैं। क्लास में मुझसे टफ क्वेश्चन पूछते हैं। जब मैं जवाब नहीं दे पाती हूं तो कहते हैं कि ऑनलाइन क्लास वालों को तुम्हारे बारे में क्या ही पता चलेगा। तुम मुझसे कोचिंग पढ़ो नहीं तो फेल कर दूंगा। घरवालों ने नाम पूछा तो बेहोश हुई छात्रा
पिता रजनीश श्रीवास्तव ने बताया- बेटी 21 अगस्त को स्कूल से घर पहुंची। घर आने के बाद वह गुमसुम रहने लगी। 22 अगस्त को उसकी तबीयत खराब हुई। फिर वह बेहोश हो गई। हम लोग घबरा गए कि क्या हुआ। फिर उसे नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वहां हम लोगों और डॉक्टरों ने पूरी बात पूछी तो टीचर की धमकी की बात सामने आई। हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान मैंने और डॉक्टरों ने निशिता को समझाया कि मनीष सर के हाथ में कुछ नहीं है। स्कूल में इतने टीचर हैं तो तुम्हेम डरने की जरूरत नहीं है। बोर्ड का एग्जाम तुम दोगी मनीष सर कुछ नहीं कर पाएंगे। टीचर मनीष दुबे बलिया के रहने वाले हैं और IAS की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही लक्ष्य कोचिंग चलाते हैं। उन्होंने बताया- छात्र को ऑफलाइन क्लास करने के लिए दबाव नहीं बनाया था। मैंने सिर्फ यह कहा था कि ऑनलाइन क्लास से बच्चों को समझ में कम आता है। ऑफलाइन क्लास करनी चाहिए, जिससे पढ़ाई अच्छी हो सके। अगर मेरी वजह से छात्र डिप्रेशन में गई है तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं। प्रबंधक बोले-आज तक किसी ने ऐसी शिकायत नहीं की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कीर्ति द्विवेदी ने बताया- मैं और प्रिंसिपल राजेंद्र विश्वकर्मा खुद हॉस्पिटल में गए। वहां बच्ची से मुलाकात करके पूरी जानकारी ली। पूरी क्लास में करीब 90 छात्र-छात्राएं हैं। अभी बच्ची बीमार है। हम उसे मोटिवेट करेंगे। लेकिन आज तक किसी बच्चे ने ये नहीं कहा कि मनीष सर कोचिंग पढ़ने को लेकर दबाव बनाते हैं। ———————– ये खबर भी पढ़ें
तुम्हें 3 साल से पसंद करता हूं, मूवी देखने चलें:मेरठ में युवक ने 10वीं की छात्रा को छेड़ा; दादी बोलीं- मुझे ले चल मेरठ में ई-रिक्शा चालक ने 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। उसे बीच सड़क पर प्रपोज किया। कहने लगा- मैं तुम्हें 3 साल से पसंद करता हूं। फिल्म देखने चलें। छात्रा ने विरोध किया तो रिक्शा चालक ने उससे अश्लीलता शुरू कर दी। अश्लील कमेंट किए। जातिसूचक शब्द बोले और जान से मारने की धमकी दी। पढ़िए पूरी खबर