तंत्र विद्या से धनवर्षा का लालच देकर रेप और बलि:यूपी समेत कई प्रदेश में नेटवर्क, अब तक स्टेशन मास्टर समेत 15 गिरफ्तार

यूपी में धनवर्षा का लालच देकर तांत्रिक लड़कियों की अस्मत लूट रहे हैं। इनका नेटवर्क संभल, बुलंदशहर, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, राजस्थान के जयपुर समेत कई जिलों में फैला है। सिर्फ संभल में धनवर्षा गैंग ने 350 से ज्यादा लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। लोग इनके बहकावे में कैसे आ रहे हैं? तंत्र क्रिया कब से शुरू हुई? तांत्रिक अनुष्ठान करने वाले धन वर्षा को लेकर क्या कहते हैं? कछुए और दो मुंहे सांप का क्या यूज है तंत्र क्रिया में? इस बार की संडे बिग स्टोरी में पढ़िए… ग्राफिक्स: राजकुमार गुप्ता ———————— ये खबर भी पढ़ें… विजिलेंस अफसर 44 दिन डिजिटल अरेस्ट रहे:कानपुर में 86 लाख की ठगी, बीमा पॉलिसी तुड़वाई कानपुर में EPFO के रिटायर अधिकारी से 86 लाख की ठगी कर ली गई। इनकम टैक्स और CBI अफसर बनकर ठगों ने उन्हें 44 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा। पहले 50 लाख रुपए ट्रांसफर कराए। फिर 30 लाख की एलआईसी तुड़वा दी। ठगों ने घर में रखी ज्वैलरी पर गोल्ड लोन करवाया और इससे भी 6 लाख हड़प लिए। पढ़ें पूरी खबर