पूर्व मंत्री केन्द्रीय समेत 13 को दो-दो साल की सजा:सजा सुनते ही सुबक-सुबक कर रोए प्रदीप जैन, झांसी में 12 साल पहले जाम किया था हाईवे

झांसी में शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत 13 लोगों को दोषी करार दिया। कोर्ट ने सभी को दो-दो साल की सजा सुनाई। फैसले के बाद प्रदीप जैन भावुक हो गए और कोर्ट के बाहर ही सुबक-सुबक कर रो पड़े। मामला हाईवे जाम करने से जुड़ा हुआ था। साल 2013 में प्रदेश में सपा की सरकार थी और प्रदीप जैन केंद्र सरकार में राज्यमंत्री थे। उन्होंने पारीछा गांव में एक सम्मेलन की अनुमति ली थी। सम्मेलन खत्म होने के बाद बिजली कटौती रोकने की मांग को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया और झांसी-कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम करीब 6 घंटे तक चला, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पहले देखिए दो तस्वीरें ———– ये खबर भी पढ़िए ये खबर भी पढ़ें…लड़की बनने के लिए UPSC स्टूडेंट ने प्राइवेट पार्ट काटा:प्रयागराज में मां बोलीं- सोचा था IAS बनेगा, जिंदगी बर्बाद कर ली ‘होश संभालने के बाद से ही मुझे एहसास होने लगा कि मैं लड़का नहीं हूं। मेरा मन एक लड़की का है। सिर्फ शरीर एक लड़के का, इसलिए मैंने अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया।’ ये जज्बात प्रयागराज में रहने वाले UPSC स्टूडेंट के हैं। पढ़िए पूरी खबर