मुरादाबाद में 6 साल की बच्ची से रेप की कोशिश:आरोपी गार्ड को मुंह काला करके घुमाया; बेल्ट और चप्पलों से पीटते रहे

मुरादाबाद में 6 साल की बच्ची से रेप की कोशिश करने वाले गार्ड को लोगों ने पकड़ लिया। 55 साल के आरोपी को पीड़ित के परिवार वालों ने पीटा। उसका मुंह काला कर दिया। फिर सड़क पर घुमाया। इस दौरान लोग उसे बेल्ट और चप्पलों से पीटते रहे। पीटते हुए आरोपी गार्ड को थाने ले गए। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना सिविल लाइंस एरिया के मुरादाबाद क्लब के पास की है। विस्तार से पढ़िए… 1 अप्रैल को घटना के बाद बचकर भाग निकला था आरोपी
बच्ची की मां ने बताया- मेरे पति की चाय की स्टॉल है। गार्ड सत्यवीर सिंह दुकान पर अक्सर चाय पीने आता था। इसलिए उससे जान पहचान हो गई थी। वो कभी-कभी घर भी आता था। एक अप्रैल को गार्ड घर पर आया था। मैं किसी काम से बाहर गई हुई थी। बच्ची अकेली थी। उसने बच्ची के कपड़े उतारे। गंदी हरकत करते हुए उससे रेप की कोशिश की। मैं घर पहुंची तो उसे गंदी हरकत करते हुए देख लिया। मैंने शोर मचाते हुए आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। लेकिन, लोग जब तक आए, गार्ड भाग निकला। मंगलवार को दोबारा दिखा, तो उसे लोगों की मदद से पकड़ा। इसके बाद उसके मुंह पर काली पोती। फिर रास्ते में चप्पलों से पीटते हुए थाने ले गए। बच्ची ने मां को बताई आपबीती
मां ने बताया- जब मैं घर आई, तो उसने बताया कि गार्ड अंकल आए थे। उन्होंने मेरे साथ गंदा काम किया। मुझे डांटा भी। मैं रो रही थी, अंकल परेशान कर रहे थे। इंस्पेक्टर बोले- बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया, बच्ची की मां गार्ड को पकड़कर थाने लेकर आई थी। मां की तहरीर पर सिक्योरिटी गार्ड सत्यवीर सिंह पर FIR दर्ज कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। —————————- ये खबर भी पढ़िए – सहारनपुर में फाइनेंस कर्मी की लूट के बाद हत्या: बदमाशों ने सीने में मारी, 6 लाख लूटकर भागे सहारनपुर में फाइनेंस कर्मी की लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार रात फाइनेंस कर्मी भाई के साथ कलेक्शन करके लौट रहा था, तभी बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। फाइनेंस कर्मी को गन पॉइंट पर लिया और गोली मार दी। फिर बैग छीनकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर…