मेरठ के जोगियान कब्रिस्तान में मजार तोड़ी, हंगामा:सपा विधायक बोले-ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण, आरोपी को जल्द पकड़ें

मेरठ में फलावदा के जुडडी बब्बल शाह के मजार व उनके अनुयायियों के मजार को तोड़ दी गई। जानकारी पर भीड़ जुटने लगी। लोगों का कहना है कि इस घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए ऐसा किया गया है। लोगों ने फलावदा थाने में तहरीर भी दी है। सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने विरोध जताया है। कहा कि ये कृत्य जिसने भी किया है। वो गंभीर व दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि फलावदा थाने में एक खेत में मजार स्थल पर क्षतिग्रस्त होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर थाना पुलिस, सीओ और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराई गई है। यह घटना कैसे हुई इसके कारणों की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं, मुकदमा भी दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा चैक कर आरोपितों की तलाश जारी है। ———————— ये खबर भी पढ़िए… भाइयों से बचने के लिए पति संग छिपकर रहती थी:लखनऊ में बहन ने कहा- शादी के लिए 8 साल इंतजार किया, एक कॉल ने खोले राज लखनऊ में 24 साल के युवक का शव नाले में उतराता मिला। उसके सालों ने ही उसे मार डाला है। मृतक की खता यह थी कि वह उनकी बहन से प्यार करता था। घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद इस प्रेमी जोड़े की मुश्किलें कम न हुई। भाइयों ने अपनी बहन की शादीशुदा जिंदगी को नरक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। शादी के बाद युवक के घर में आग लगा दी। शादी के डेढ़ साल बाद ही बहन को विधवा कर दिया। (पूरी खबर पढ़िए)