यूपी की बड़ी खबरें:झांसी के थाने में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए; लड़की के घरवाले युवक को चोर समझ लाए थे

झांसी में मंगलवार को थाने के अंदर प्रेमी युगल की शादी हुई। जिस युवक से शादी कराई गई, उसे लड़की के घर वाले चोर समझकर थाने लाए थे। बाद में जब पुलिस को सच्चाई पता चली, तो उन्होंने दोनों परिवारों के बीच समझौता कराकर सात फेरे करा दिए। दरअसल, चिरगांव के इमामबाड़ा निवासी गोलू योगी और गांव की ही एक युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार (7 अप्रैल) को इसकी भनक जब लड़की के घर वालों को हुई तो वह आग बबूला हो गए। उन्होंने बहाने से युवक को घर बुलाया। घर आने पर उसे बंधक बना लिया। पिटाई कर थाने ले आए। यहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि गोलू उनके घर में चोरी करने आया था। पुलिस ने मंगलवार को शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी। लेकिन, जांच में पता चला कि जिस युवक को चोर बताकर लाया गया है, वह शिकायतकर्ता की बेटी का कानूनन पति है। दोनों से पहले से कोर्ट मैरिज कर रखी है। पढ़ें पूरी खबर कानपुर के घाटमपुर में नाबालिग से गैंगरेप:बदहवास होने पर छोड़कर भागे कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में एक 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना 7 अप्रैल की है, जब किशोरी खेत जा रही थी। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी सत्यम अपने तीन साथियों के साथ कार में आया। आरोपी किशोरी को जबरन कार में उठा ले गए। करीब 20 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी की पिटाई भी की। बदहवास हालत में जंगल में छोड़कर फरार हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला स्टांप ड्यूटी चोरी मामले में दोषी करार, रामपुर डीएम ने 3.70 करोड़ का लगाया जुर्माना रामपुर में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को स्टांप ड्यूटी चोरी के तीन मामलों में रामपुर डीएम ने दोषी करार दिया। डीएम कोर्ट ने उन पर 3.70 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही डेढ़ फीसदी ब्याज के साथ रकम जमा करने का आदेश दिया है। मामला वर्ष 2021-22 का है। अब्दुल्ला आजम ने घाटमपुर बेनजीर क्षेत्र में चार अलग-अलग जमीन खरीदी थी। इन जमीनों की खरीद में स्टांप ड्यूटी की चोरी का आरोप लगा था। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ट्रेन से कटा, सुसाइड नोट में लिखा- 2 अधिकारियों ने बहुत परेशान किया कानपुर के रुमा में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। दोपहर में रेलवे ट्रैक पर उसका शव कटा हुआ मिलने पर हड़कंप मच गया। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने फाइनेंस कंपनी के दो अधिकारियों समेत कई अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवक के पिता ने सुसाइड नोट में लिखे सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा भी किया लेकिन पुलिस ने उनको समझा बुझाकर शांत करा दिया। पढ़िए पूरी खबर- शाहजहांपुर में CM को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, दो भाइयों को फंसाने के लिए भेजा था SP को लेटर शाहजहांपुर पुलिस ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा निवासी अजीम ने एसपी को एक पत्र भेजा था। इस पत्र में दो भाइयों नफीम और आबिद के नाम से सीएम को धमकी दी गई थी। पूछताछ में अजीम ने बताया कि उसकी भाभी ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था। नफीम और आबिद ने विरोधी प्रत्याशी का समर्थन किया था। इसके अलावा एक मुकदमे में दोनों भाइयों ने लेखपाल के पक्ष में गवाही दी थी। इसी वजह से दोनों भाइयों को फंसाने के लिए ऐसा किया था। पढ़ें पूरी खबर… आगरा के एक होटल में युवक ने खुद को लगाई आग, बचाने में युवती भी झुलसी आगरा के एक होटल में युवक ने खुद को आग के हवाले कर लिया। युवक को बचाने में युवती भी झुलस गई। वहीं होटल में आग से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। अभी तक की जानकारी के अनुसार युवक-युवती एत्मादपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि मंगलवार को युवक ने युवती को बात करने के लिए होटल बुलाया था। युवती की शादी कहीं और तय हो गई है। बात करते समय युवक ने अपने ऊपर मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। पढ़िए पूरी खबर आगरा में कैंटर और डंपर की भिड़ंत; हेल्पर की जिंदा जलकर मौत, चालक ने कूदकर बचाई जान आगरा में कैंटर और डंपर की टक्कर में हेल्पर की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि डंपर चालक ने कूदकर जान बचाई। हेल्पर की पहचान राजस्थान के मनिया जिले के निशांत के रूप में हुई। पुलिस ने बताया- सोमवार रात को सैंया थाना क्षेत्र में राजस्थान की ओर से आने वाले डंपर की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। वहीं डंपर चालक लोकेंद्र ने बताया- हेल्पर निशांत को गाड़ी कम चलानी आती है। सिखाने के लिए मैंने उसे ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। सैयां बिजलीघर के पास आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक मार दिए। निशांत डंपर को संभाल नहीं पाया और कैंटर से टकरा गया। पढ़िए पूरी खबर एएमयू सिटी स्कूल में 1.28 करोड़ की स्टांप चोरी:रजिस्ट्री के समय एक सड़क छिपाई, एडीएम सिटी की जांच में हुआ खुलासा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सिटी स्कूल में स्टांप चोरी का मामला सामने आया है। प्रशासन से हुई शिकायत के बाद इस मामले की जांच की गई, जिसमें सामने आया है कि कैंपस के पास की एक सड़क को छिपाकर रजिस्ट्री कराई गई है और रजिस्ट्री में स्टांप चोरी की गई है। प्रशासन की ओर से एडीएम फाइनेंस ने इस मामले की जांच की थी। जिसमें सारी बातें निकलकर सामने आई हैं। जांच पूरी होने के बाद प्रशासन की ओर से एएमयू को नोटिस जारी किया गया है और अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय भी दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में महिला ने दुकान से राधा रानी की प्रतिमा चोरी की, CCTV कैमरे में कैद हुई मथुरा के वृंदावन में एक महिला पूजा के सामान की दुकान पर ग्राहक बनकर आई और वहां मौका पाकर राधा रानी की प्रतिमा चोरी कर ली। दुकानदार को वारदात की जानकारी हुई तब तक महिला वहां से जा चुकी थी। राधा रानी की प्रतिमा चोरी करने की यह वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने से इनकार कर दिया। पढ़िए पूरी खबर… लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर पोस्टर- यूपी सरकार को भक्षक बताया, लिखा-एक आंसू हुकूमत के लिए खतरा लखनऊ में सपा ऑफिस के सामने यूपी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया। कैप्शन में लिखा है- फर्क साफ है। एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है..तुम ने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना
भक्षक। पोस्टर में दो तस्वीरें लगी हैं। पहली में यूपी सरकार को भक्षक बताया गया है। साथ में अंबेडकरनगर में बुलडोजर एक्शन के दौरान जलते छप्पर से स्कूल बैग सीने से लगाकर भागने वाली बच्ची अनन्या की तस्वीर लगी है। दूसरी में अखिलेश यादव को रक्षक बताया गया है। इसमें अखिलेश यादव बच्ची को बैग देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर अमेठी के सपा कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है। 3 दिन पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ में अनन्या को एक लाख रुपए दिए। कहा था- बच्ची की पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे। मेरठ 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दी; बेटियों के साथ घर के बाहर गई थी मां मेरठ में कक्षा 9 के छात्र का शव घर में कुंडे से मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मखदूमपुर कॉलोनी निवासी सतीश चिनाई मिस्त्री का काम करता है। उसका 16 वर्षीय बेटा विकास सोमवार को घर पर अकेला था। सतीश काम पर गया था। सतीश की दोनों बेटियां अपनी मां के साथ खेत पर गई थीं। दोपहर को विकास के कमरे का दरवाजा बंद था। घर की दूसरी ओर लगी खिड़की से अंदर देखा तो छत में लगे कुंडे पर एक रस्सी में विकास लटक रहा था। पढ़िए पूरी खबर झांसी में ट्रेन से कटकर दादी ने जान दी; बेटे से झगड़े के बाद पोता-पोती को लेकर ट्रैक पर बैठी, युवक ने बचाया झांसी में बेटे से झगड़े के बाद एक महिला अपने पोता-पोती को लेकर सुसाइड करने पहुंच गई। दोनों बच्चों को गोद में लेकर वह रेलवे पटरी पर बैठी थी। लोगों ने समझाया तो नहीं मानी। इस दौरान ट्रेन आ गई। तब एक युवक ने साहस दिखाते हुए दोनों बच्चों को खींचकर बचा लिया। मगर, महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पंचवटी क्रॉसिंग के पास का है। पढ़िए पूरी खबर