उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी संभल दंगों पर फिल्म बनाएंगे। रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। उनका कहना है कि संभल में दंगों से जुड़ी फाइलें खोली जाएंगी, और यह दिखाया जाएगा कि कैसे 1973, 1976 और 1978 में यहां पर दंगे हुए और किस तरह लोगों को बिना कारण मारा गया। जानी ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की तरह, अब संभल के दंगों की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी। पढ़ें पूरी खबर… महोबा में बारिश में 40 बीघा फसल डूबी, किसान ने सुसाइड किया; भाई बोला- कर्ज को लेकर था परेशान महोबा में अत्यधिक बारिश से फसल बर्बाद होने और कर्ज के बोझ से परेशान किसान ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। कर्ज का बोझ और परिवार की जिम्मेदारियों से किसान भगवान दास परेशान था। वह खेत की रखवाली के बहाने घर से निकलकर रास्ते में सल्फास खा लिया। इसी दौरान आसपास के किसानों ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा। लोगों के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला बजरंग कॉलोनी के श्रीनगर थाना क्षेत्र का है। मृतक के भाई सुनील ने कहा कि कर्ज लेकर 40 बीघा जमीन बटाई पर लेकर खेती किया था। बारिश के कारण तिल और उड़द की पूरी फसल नष्ट हो गई। जिससे कर्ज को लेकर परेशान रहता था। पढ़ें पूरी खबर… ट्रम्प से जूते पड़ने पर भाजपाई चिल्ला रहे स्वदेशी-स्वदेशी, संजय सिंह बोले-प्रधानमंत्री का सारा जीवन विदेशी सामानों पर निर्भर आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा के स्वदेशी अपनाओ नारे पर रविवार को जमकर निशाना साधा। सुल्तानपुर में राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की ओर से छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का रहन-सहन, उनका कपड़ा, पेन, मोबाइल उनका तौर तरीका, उनका जीवन सारा तो विदेशी सामानों पर निर्भर है। आप अमेरिका के ऊपर निर्भर हैं, आप चीन को ऊपर निर्भर हैं, आप जापान के ऊपर निर्भर हैं। चूंकि आपको रोज ट्रम्प से जूते पड़ रहे हैं तो अब स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे हैं।” पढ़ें पूरी खबर… शाहजहांपुर में बुजुर्ग ने पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला, मामूली विवाद को लेकर वारदात शाहजहांपुर में एक वृद्ध ने लाठी से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। रविवार सुबह किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इस पर गुस्साए पति ने लाठी से सिर पर मार दिया। ज्यादा खून बहने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान शांति देवी 60 के रूप में हुई है। आरोपी का नाम कल्याण (65) है। पूरा मामला तिलहर कोतवाली क्षेत्र के धनकपुर गांव है। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में बृजभूषण बोले- राहुल की भाषा आतंकवादी-जिहादी जैसी, उनको बम फोड़ने की ट्रेनिंग कौन दे रहा? गोंडा के कैसरगंज लोकसभा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को अपने पैतृक निवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान, पूर्व सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के बाद, पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे, वोट चोरी के पक्के सबूत हैं’ वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने इस बयान को ‘असंस्दीय’ बताते हुए कहा, “जिस भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी कर रहे हैं, वह संसदीय भाषा नहीं है। अगर उनके पास कोई सबूत है या उन्होंने कोई घोटाला पकड़ा है, तो उन्हें संसद, मीडिया या सुप्रीम कोर्ट में चर्चा करनी चाहिए।” पढ़ें पूरी खबर… पूर्व DGP प्रशांत कुमार ने खुद पर लिखी किताब, योगी को गिफ्ट की यूपी के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को अपने जीवन और पुलिस सेवा के अनुभवों पर आधारित पुस्तक ‘THE ENFORCER’ भेंट की। इस किताब को अनिरुद्ध मित्रा ने लिखा है। पुस्तक में प्रशांत कुमार के पुलिस सेवा के सफर, अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर उनकी पहचान और विभिन्न महत्वपूर्ण ऑपरेशनों का उल्लेख किया गया है। डीजीपी रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासकर अपराध और माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन के कारण वे सुर्खियों में रहे। शनिवार को लखनऊ में मुलाकात के दौरान पूर्व डीजीपी ने CM को बताया कि यह किताब सिर्फ उनके जीवन की कहानी नहीं है, बल्कि यूपी पुलिस के उन अभियानों का दस्तावेज भी है, जिसने राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए नई दिशा तय की। सीएम योगी ने पुस्तक भेंट किए जाने पर प्रशांत कुमार का आभार व्यक्त किया और उनके अनुभवों की सराहना की। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की हिस्ट्रीशीट खुली: IS-191 गैंग का सक्रिय सदस्य, जमीन कब्जाने और भड़काऊ भाषण के मामले दर्ज गाजीपुर में पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। उमर IS-191 गैंग का सक्रिय सदस्य है। थाना मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि उमर अंसारी कूटरचित दस्तावेजों और धोखाधड़ी से सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करता है। उमर के खिलाफ चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने और करवाने के भी आरोप हैं। गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दर्जी मुहल्ला यूसुफपुर निवासी उमर अंसारी पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में पकड़े गए 6 पशु तस्कर, गुलरिहा में दरोगा और सिपाही पर किया था पथराव गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों के तांडव के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो तस्करों ने गुलरिहा में दरोगा और सिपाही पर हमला भी किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। आरोपियों की पहचान गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला निवासी विशाल निषाद और सुनील निषाद, रामगढ़ताल इलाके के कठउर निवासी रामलखन, खजनी क्षेत्र के भीटी खोरिया निवासी आशुतोष, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के घनहा थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 13 तुम्कहा बाजा खलवा पट्टी निवासी राकेश गुप्ता और कठार निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर… बलिया में MLA शलभमणि त्रिपाठी बोले- सपा अपराधियों-लव जिहादियों की फैक्ट्री, राहुल जैसे लोग धोखेबाज देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी बलिया पहुंचे। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों सपा और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। साथ ही सरकारी की उपलब्धियां गिनाते हुए कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। राहुल के वोट चोरी वाले बयान पर विधायक ने कहा- उनके खानदान ने जो वोट चोरी की उसे पूरे देश और दुनिया ने देखा है। इंदिरा गांधी ने बेमानी से चुनाव जीता और कोर्ट ने उनका चुनाव कैंसिल कर दिया था। बेईमानी से जीती हुई सरकार जाते ही देश में इमरजेंसी लागू कर दिया। राहुल धोखेबाज लोग हैं। कुछ गिने-चुने लोगों के अलावा उन्हें देश में कोई सीरियसली नहीं लेता। वे आज देश में आग लगाने और युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में युवाओं ने दिखाया कि जो राहुल गांधी को धक्का मारते हैं वही मोदी जी के साथ और विवेकानंद के रास्ते पर चलते हैं। पढ़ें पूरी खबर… बहराइच में 3 बहनों की डूबकर मौत; गड्ढे में भरा था बारिश का पानी, खेलते समय गिरीं बहराइच में तीन चचेरी बहनों की शनिवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीनों घर से खेलने के लिए निकली थीं। पुल को लेकर खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में तीनों डूब गईं। काफी देर तक उनके वापस न लौटने पर परिजन और ग्रामीण उन्हें तलाश करते हुए पहुंचे। लोगों ने बताया कि 3 बच्चियां पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थीं। तलाश में तीनों का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला कोतवाली इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर बुलंदशहर में टाटा कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली नमक, 2 दुकानों से 9.35 क्विंटल जब्त बुलंदशहर के गुलावठी नगर में टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक की खेप पकड़ी गई। खाद्य सुरक्षा विभाग और टाटा कंपनी के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई की। टीम ने मोहल्ला रामनगर की 2 दुकानों पर छापेमारी की। पवन सिंघल की दुकान से 9 क्विंटल नकली नमक बरामद किया गया। प्रेमचंद की दुकान से 35 किलो नकली नमक जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नकली नमक बेचने की शिकायत मिली थी। अधिकारी अब नकली नमक की सप्लाई चेन की जांच कर रहे हैं। टाटा कंपनी ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर शातिर ठग गजेंद्र सिंह नेगी कानपुर से अरेस्ट, बिल्डर बनकर दुकान और फ्लैट के नाम पर करोड़ों हड़पे कानपुर में एक कॉम्पलेक्स बनाकर लोगों से दुकान और फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर गजेंद्र सिंह नेगी को शनिवार को पुलिस ने गंगा बैराज से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसके साथ दो वकील भी थे। शातिर नेगी की 19 मुकदमों की हिस्ट्रीशीट है। केशवपुरम के आवास विकास-1 कैलाश विहार निवासी भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी खुद को रियल एस्टेट डेवलपर बताकर लोगों को अपने प्रोजेक्ट में फंसाता है। उसने आवास विकास केशव पुरम में नेगी इन्क्लेव के नाम से एक बिल्डिंग बनाई थी। इसके ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और ऊपर की मंजिल पर 16 फ्लैट थे। लेकिन शातिर नेगी ने इन दुकानों और फ्लैट के नाम पर सैकड़ों लोगों से एडवांस में करोड़ों रुपए की रकम लेकर हड़प लिया। अगर कोई अपने रुपए मांगता तो नेगी अपने गुंडों से उसे पिटवाता और जेल भिजवाने की धमकी देता था। पढ़ें पूरी खबर…
आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान शांति देवी 60 के रूप में हुई है। आरोपी का नाम कल्याण (65) है। पूरा मामला तिलहर कोतवाली क्षेत्र के धनकपुर गांव है। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में बृजभूषण बोले- राहुल की भाषा आतंकवादी-जिहादी जैसी, उनको बम फोड़ने की ट्रेनिंग कौन दे रहा? गोंडा के कैसरगंज लोकसभा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को अपने पैतृक निवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान, पूर्व सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के बाद, पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे, वोट चोरी के पक्के सबूत हैं’ वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने इस बयान को ‘असंस्दीय’ बताते हुए कहा, “जिस भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी कर रहे हैं, वह संसदीय भाषा नहीं है। अगर उनके पास कोई सबूत है या उन्होंने कोई घोटाला पकड़ा है, तो उन्हें संसद, मीडिया या सुप्रीम कोर्ट में चर्चा करनी चाहिए।” पढ़ें पूरी खबर… पूर्व DGP प्रशांत कुमार ने खुद पर लिखी किताब, योगी को गिफ्ट की यूपी के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को अपने जीवन और पुलिस सेवा के अनुभवों पर आधारित पुस्तक ‘THE ENFORCER’ भेंट की। इस किताब को अनिरुद्ध मित्रा ने लिखा है। पुस्तक में प्रशांत कुमार के पुलिस सेवा के सफर, अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर उनकी पहचान और विभिन्न महत्वपूर्ण ऑपरेशनों का उल्लेख किया गया है। डीजीपी रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासकर अपराध और माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन के कारण वे सुर्खियों में रहे। शनिवार को लखनऊ में मुलाकात के दौरान पूर्व डीजीपी ने CM को बताया कि यह किताब सिर्फ उनके जीवन की कहानी नहीं है, बल्कि यूपी पुलिस के उन अभियानों का दस्तावेज भी है, जिसने राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए नई दिशा तय की। सीएम योगी ने पुस्तक भेंट किए जाने पर प्रशांत कुमार का आभार व्यक्त किया और उनके अनुभवों की सराहना की। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की हिस्ट्रीशीट खुली: IS-191 गैंग का सक्रिय सदस्य, जमीन कब्जाने और भड़काऊ भाषण के मामले दर्ज गाजीपुर में पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। उमर IS-191 गैंग का सक्रिय सदस्य है। थाना मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि उमर अंसारी कूटरचित दस्तावेजों और धोखाधड़ी से सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करता है। उमर के खिलाफ चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने और करवाने के भी आरोप हैं। गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दर्जी मुहल्ला यूसुफपुर निवासी उमर अंसारी पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में पकड़े गए 6 पशु तस्कर, गुलरिहा में दरोगा और सिपाही पर किया था पथराव गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों के तांडव के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो तस्करों ने गुलरिहा में दरोगा और सिपाही पर हमला भी किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। आरोपियों की पहचान गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला निवासी विशाल निषाद और सुनील निषाद, रामगढ़ताल इलाके के कठउर निवासी रामलखन, खजनी क्षेत्र के भीटी खोरिया निवासी आशुतोष, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के घनहा थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 13 तुम्कहा बाजा खलवा पट्टी निवासी राकेश गुप्ता और कठार निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर… बलिया में MLA शलभमणि त्रिपाठी बोले- सपा अपराधियों-लव जिहादियों की फैक्ट्री, राहुल जैसे लोग धोखेबाज देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी बलिया पहुंचे। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों सपा और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। साथ ही सरकारी की उपलब्धियां गिनाते हुए कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। राहुल के वोट चोरी वाले बयान पर विधायक ने कहा- उनके खानदान ने जो वोट चोरी की उसे पूरे देश और दुनिया ने देखा है। इंदिरा गांधी ने बेमानी से चुनाव जीता और कोर्ट ने उनका चुनाव कैंसिल कर दिया था। बेईमानी से जीती हुई सरकार जाते ही देश में इमरजेंसी लागू कर दिया। राहुल धोखेबाज लोग हैं। कुछ गिने-चुने लोगों के अलावा उन्हें देश में कोई सीरियसली नहीं लेता। वे आज देश में आग लगाने और युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में युवाओं ने दिखाया कि जो राहुल गांधी को धक्का मारते हैं वही मोदी जी के साथ और विवेकानंद के रास्ते पर चलते हैं। पढ़ें पूरी खबर… बहराइच में 3 बहनों की डूबकर मौत; गड्ढे में भरा था बारिश का पानी, खेलते समय गिरीं बहराइच में तीन चचेरी बहनों की शनिवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीनों घर से खेलने के लिए निकली थीं। पुल को लेकर खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में तीनों डूब गईं। काफी देर तक उनके वापस न लौटने पर परिजन और ग्रामीण उन्हें तलाश करते हुए पहुंचे। लोगों ने बताया कि 3 बच्चियां पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थीं। तलाश में तीनों का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला कोतवाली इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर बुलंदशहर में टाटा कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली नमक, 2 दुकानों से 9.35 क्विंटल जब्त बुलंदशहर के गुलावठी नगर में टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक की खेप पकड़ी गई। खाद्य सुरक्षा विभाग और टाटा कंपनी के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई की। टीम ने मोहल्ला रामनगर की 2 दुकानों पर छापेमारी की। पवन सिंघल की दुकान से 9 क्विंटल नकली नमक बरामद किया गया। प्रेमचंद की दुकान से 35 किलो नकली नमक जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नकली नमक बेचने की शिकायत मिली थी। अधिकारी अब नकली नमक की सप्लाई चेन की जांच कर रहे हैं। टाटा कंपनी ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर शातिर ठग गजेंद्र सिंह नेगी कानपुर से अरेस्ट, बिल्डर बनकर दुकान और फ्लैट के नाम पर करोड़ों हड़पे कानपुर में एक कॉम्पलेक्स बनाकर लोगों से दुकान और फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर गजेंद्र सिंह नेगी को शनिवार को पुलिस ने गंगा बैराज से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसके साथ दो वकील भी थे। शातिर नेगी की 19 मुकदमों की हिस्ट्रीशीट है। केशवपुरम के आवास विकास-1 कैलाश विहार निवासी भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी खुद को रियल एस्टेट डेवलपर बताकर लोगों को अपने प्रोजेक्ट में फंसाता है। उसने आवास विकास केशव पुरम में नेगी इन्क्लेव के नाम से एक बिल्डिंग बनाई थी। इसके ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और ऊपर की मंजिल पर 16 फ्लैट थे। लेकिन शातिर नेगी ने इन दुकानों और फ्लैट के नाम पर सैकड़ों लोगों से एडवांस में करोड़ों रुपए की रकम लेकर हड़प लिया। अगर कोई अपने रुपए मांगता तो नेगी अपने गुंडों से उसे पिटवाता और जेल भिजवाने की धमकी देता था। पढ़ें पूरी खबर…