यूपी की बड़ी खबरें:सिध्दार्थनगर में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, भाई घायल; नकाबपोश बदमाश जेवरात लूटे

सिद्धार्थनगर में चार नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। सर्राफा व्यापारी प्रभजन वर्मा अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद करके भाई आशीष वर्मा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने प्रभजन को दो गोली मारी। बदमाशों से प्रभजन वर्मा और उनके भाई आशीष के बीच हाथापाई भी हुई। बदमाश मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़कर जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टिकरा गांव के पास की है। पढ़ें पूरी खबर… बरेली में ‘तू जेल जा’ गुडलक बोलने वाली पत्नी अरेस्ट, पुलिस से पिटवाया था; आहत होकर पति ने फांसी लगा ली बरेली में पति राज को ‘तू अब जेल जा…गुड’ कहने वाली पत्नी सिमरन को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया पति समेत ससुराल वालों पर झूठी FIR कराई थी। साथ ही थाने में रातभर पति राज और उसके पिता को पुलिस से पिटवाया था। इससे आहत होकर राज ने सुसाइड कर लिया था। राज की बहन पूनम ने बताया कि मेरे भाई ने सिमरन से लव मैरिज की थी। 21 अप्रैल 2024 को धूमधाम से राज और सिमरन की शादी हुई थी। सिमरन ने मेरे भाई राज को बहुत प्रताड़ित किया। सिमरन ने 8 अप्रैल को राज को अपने मायके शाहजहांपुर बुलाया, जहां राज को बेरहमी से पीटा गया। उसके ससुराल वालों ने राज को बेरहमी से पीटा। पढ़ें पूरी खबर हाईकोर्ट ने 6,400 याचिकाकर्ताओं पर लगाया जुर्माना, अनावश्यक मुकदमे बाजी बताकर खारिज की याचिकाएं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी (प्राथमिक स्तर) परीक्षा-2011 से संबंधित सभी लंबित याचिकाओं को खारिज कर दिया है। यही नहीं अनावश्यक मुकदमा करने और हाईकोर्ट का कीमती समय बर्बाद करने के लिए 6402 याचिकाकर्ताओं पर 100-100 रुपये (कुल 6,40,200 रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी ने इस मामले के फैसले में कहा है कि शिव कुमार पाठक बनाम उत्तर प्रदेश सरकार केस में सुप्रीम कोर्ट पहले ही निर्णय दे चुका है, इसलिए अब इस पर दोबारा विचार नहीं किया जा सकता। पढ़िए पूरी खबर- बदायूं में विस्फोट से दो मंजिला मकान ढहा; JCB से 2 शव निकाले, शादी के लिए रखे थे पटाखे बदायूं में शुक्रवार को दो मंजिला मकान में विस्फोट हो गया। इससे पूरा मकान ढह गया। मलबे में दबकर दो युवकों की मौत हो गई। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से लाश निकलवाई। हादसा उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में हुआ। राहुल उर्फ उमेश (36) पुत्र वीरसहाय आतिशबाजी करता था। उसकी हजरतपुर कस्बा में आतिशबाजी की दुकान है। शादियों में आतिशबाजी की वह बुकिंग लेता था। आज रात में उसे शाहजहांपुर के कलान में एक शादी समारोह में पटाखे लेकर पहुंचना था। घर पर भारी मात्रा में आतिशबाजी रखी थी। इसी बीच अचानक विस्फोट हो गया। पढ़ें पूरी खबर लखनऊ में ट्राला-कंटेनर में भीषण टक्कर, 2 की मौत:कंटेनर के नीचे दबे मजदूर; ड्राइवर को केबिन काटकर निकाला, 1 घंटे लगा जाम लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर शुक्रवार शाम कंटेनर-ट्राला में भीषण टक्कर हो गई। इससे कंटेनर रोड पर पलट गया, जिससे नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि ट्राला ड्राइवर केबिन में फंस गया। पुलिस ने गैस कटर की मदद से केबिन काटकर गंभीर घायल ड्राइवर को निकाल कर BKT सीएचसी में भर्ती कराया। पढ़िए पूरी खबर यति नरसिंहानंद बोले- हमेशा कोई CM और PM नहीं रहता, योगी जी हम आपके शत्रु नहीं गाजियाबाद के डासना मंदिर में शुक्रवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने शुक्रवार को कहा, लोनी में रामकथा में अधिकारियों ने अपने अंहकार के चलते रामचरितमानस का अपमान किया। राम के नाम का अपमान नहीं होना चाहिए। ऐसा करने पर उसे दंड मिलना चाहिए। योगी जी हम आपके शत्रु नहीं है, आपके साथी हैं। हम आपके साथ धर्म के लिए लड़ने वाले हैं। लेकिन अधिकारियों का इतना अहंकार शुभ नहीं है कि यह किसी को भी कुचल दें। कोई भी हमेशा सीएम नहीं रहता, प्रधानमंत्री नहीं रहता। आप हमारे लिए संत हो। यदि दोषी अधिकारियों को दंडित नहीं किया तो जूना अखाड़ा इस लड़ाई को अपने हाथों में लेगा। पढ़िए पूरी खबर- अयोध्या में मिड डे मील में बच्चों को पत्ते पर परोसा खाना, बीएसए ने दिए जांच के आदेश अयोध्या के एक स्कूल में पत्ते पर भोजन करते बच्चों का वीडियो सामने आया है। वीडियो पूरा बाजार के कुशमाहा कंपोजिट विद्यालय का बताया जा है। जिसमें देखा जा सकता है बच्चे पत्ते पर मिड–डे मील का खाना खा रहे हैं। ये वीडियो कब है और इसे किसने वायरल वायरल किया है। इसका पता नहीं चल पाया है। बीएसए ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर मेरठ में पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन हाजिर; गोकशी रोकने में नाकाम रहने पर कार्रवाई मेरठ में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इंचौली थाने की लावड़ चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही, इंचौली थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने के कारण यह कार्रवाई की है। एसएसपी ने जिन लोगों को सस्पेंड किया है उनमें लावड़ चौकी इंचार्ज विनोद कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, सिपाही रोहित, मनीष, संदीप, मुनेश और शुभम हैं। वहीं, इंचौली थाने के इंस्पेक्टर अतुल कुमार को लाइन हाजिर किया है। सर्विलांस प्रभारी नितिन पांडेय को थाना प्रभारी इंचौली नियुक्त किया है। पढ़िए पूरी खबर… बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर हत्याकांड, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के दामाद और साथी ने किया था मर्डर बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इस वारदात को बुलंदशहर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के दामाद और उसके साथी ने अंजाम दिया था। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज से दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग किसने की। दोनों आरोपी फरार हैं। दोनों की दिल्ली-NCR में लोकेशन ट्रेस हो रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। पढ़ें पूरी खबर… संभल एसपी लखनऊ में न्यायिक जांच आयोग के सामने पेश हुए, हिंसा को लेकर साक्ष्य पेश किए संभल एसपी केके बिश्नोई शुक्रवार को लखनऊ में न्यायिक जांच आयोग के समक्ष पेश हुए। उन्होंने आयोग के सामने हिंसा से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए। संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के एएसआई सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इसमें 4 की मौत हो गई। इसके बाद यूपी सरकार ने संभल हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। आयोग में रिटायर्ड न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा, पूर्व डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- लिव-इन के जोड़े और बच्ची को सुरक्षा दे पुलिस इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि बालिग माता-पिता शादी किए बगैर भी साथ रहने के हकदार हैं। कोर्ट ने अंतर धार्मिक लिव-इन जोड़े को पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ एवं न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित की खंडपीठ ने संभल के लिव-इन जोड़े की नाबालिग बेटी की याचिका पर दिया है। खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का जिक्र करते हुए कहा- बालिग माता-पिता को बिना विवाह के साथ रहने का अधिकार है। कोर्ट ने संभल के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि माता-पिता संबंधित थाने में संपर्क करते हैं तो उनकी प्राथमिकी दर्ज की जाए। पढ़िए पूरी खबर अमरोहा में शमी की बहन की सास ने किया राशन कार्ड सरेंडर: ग्राम प्रधान गुले आयशा पर थी जांच, डीएम बोलीं- अब कार्रवाई नहीं होगी अमरोहा में मनरेगा घोटाले के बाद फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाने के आरोपों में फंसीं ग्राम प्रधान गुले आयशा ने अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है। गुले आयशा भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास हैं। करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन गुले आयशा के खिलाफ फर्जी तरीके से बीपीएल कार्ड बनवाने का आरोप लगा था। जिसके बाद DM निधि गुप्ता ने CDO अश्वनी मिश्रा को जांच के आदेश दिए थे। सीडीओ के आदेश पर BDO ने तीन सदस्यीय टीम बनाई थी। टीम में ADO पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण और बोरिंग टेक्नीशियन शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर… बाराबंकी में गर्भवती की गला रेतकर हत्या; घर में अकेली थी महिला, तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ बाराबंकी में 27 साल की गर्भवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या से इलाके में सनसनी है। महिला की पहचान लाला पुरवा मजरा सेमरावा गांव की 27 वर्षीय राजकुमारी के रूप में हुई। पति सूरज लाल ने बताया- मजदूरी के लिए बाराबंकी गए थे। काम न मिलने पर जब वह घर लौटे तो दरवाजा खुला मिला। कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। अंदर जाकर देखा तो पत्नी खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थी। उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़; जवाबी फायरिंग एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो फरार कानपुर के साढ़ इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। भीतरगांव धरमपुर मार्ग पर देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान धरमपुर बंबा की तरफ से आ रही दो बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने पुलिस जीप पर फायरिंग कर दी। गोली जीप के अगले शीशे में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान बिधनू थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रशेखर उर्फ नितिन के रूप में हुई है। पढ़िए पूरी खबर भौजी की बहन…गाने पर बारात में बवाल; कन्नौज में बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दूल्हे का भाई घायल, बिना खाए लौटे कन्नौज में सुनो भौजी की बहन, कछु करो…गाने को लेकर गांववालों और बारातियों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ा कि बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बवाल में दूल्हे का भाई शिवांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद सभी बाराती बिना खाना खाए लौट गए। बाद में पंचायत के बाद दूल्हा अपने दो रिश्तेदारों के साथ रात में रुका और सुबह दुल्हन की विदाई करवा ले गया। पढ़िए पूरी खबर हाई कोर्ट का पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल; कहा- पुलिस बताए चार्जशीट दाखिल करने में आखिर सात साल क्यों लगे? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में 16 दिसंबर 2014 को एफआईआर दर्ज होने के बावजूद, पुलिस ने आरोप पत्र लगभग सात साल बाद (24 जून 2021) दायर करने पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में कृष्ण कुमार एवं अन्य की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आरोप पत्र दाखिल करने में लगभग सात वर्षों की अत्यधिक देरी तथा कोर्ट के संज्ञान लेने में अतिरिक्त तीन वर्षों की देरी पुलिस और निचली अदालत दोनों की “सरासर लापरवाही” को दर्शाती है। पढ़िए पूरी खबर