यूपी की बड़ी खबरें:स्वास्थ्य विभाग में 22 सीनियर डॉक्टरों का तबादला, कई जिलों के सीएमओ बदले, एसीएमओ की भी नई तैनाती

यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में 22 सीनियर डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। कई जिलों में नए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) की तैनाती हुई, जबकि कुछ डॉक्टरों को परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है। हेल्थ विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार डॉ. संदीप राय बहादुर को मेरठ भेजा गया है, जबकि डॉ. राज किशोर को कानपुर नगर के उर्सला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। डॉ. इकबाल हुसैन को मुजफ्फरनगर और डॉ. विभूति लाल वर्मा को अयोध्या के जिला पुरुष चिकित्सालय भेजा गया है। डॉ. सुमन विजयी को अमरोहा के संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया है। वहीं डॉ. सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी को रामपुर और डॉ. सुभाष कुमार गोयल को सुल्तानपुर तैनात किया गया है। डॉ. अनुसार अली को शाहजहांपुर का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। डॉ. रोहिताश कुमार को मेरठ, डॉ. सुरेश कुमार को अमरोहा और डॉ. अनिल कुमार रत्नेश्वर को जौनपुर भेजा गया है। इसके अलावा डॉ. प्रदीप मित्तल को बुलंदशहर, डॉ. हरनाम सिंह को अयोध्या और डॉ. अनिल कुमार वर्मा को वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर रामपुर में दामाद ने ससुर को मारी गोली, मौत; सास समेत 3 घायल, पंचायत में हुई मारपीट रामपुर में पति-पत्नी के विवाद में सुलह कराने पहुंचे ससुराल वालों पर दामाद पक्ष ने हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान दामाद ने ससुर को गोली मार दी। जिससे इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई। विवाद में सास समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। बुधवार शाम करीब 7 बजे अरमाना के पिता इस्लाम बेटी को साथ ले जाने के लिए पहुंचे थे। इस पर कहासुनी शुरू हो गई। जो गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। पढ़ें पूरी खबर… फर्जी कागजों से नौकरी कर रहे 22 टीचर बर्खास्त, अनामिका केस में गोंडा BSA समेत 6 अफसरों पर FIR प्रदेश के 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये सभी फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इन शिक्षकों के वेतन से रिकवरी के आदेश दिए हैं। साथ ही इन पर एफआईआर करने के आदेश भी दिए गए हैं। इन शिक्षकों की नियुक्ति माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर हुई थी। लिस्ट देखिए… अनामिका शुक्ला फर्जी टीचर केस में गोंडा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने BSA समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए। आरोपी अधिकारियों में बेसिक शिक्षा विभाग के डेस्क क्लर्क सुधीर सिंह, वित्त एवं लेखा अधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित, डेस्क क्लर्क अनुपम पांडेय शामिल हैं। मामले में भैया चंद्रभान दत्त स्मारक लघु माध्यमिक विद्यालय रामपुर टेंगरहा के प्रबंधक और प्रधानाचार्य भी आरोपियों में हैं। कोर्ट ने नगर कोतवाली पुलिस को 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। दरअसल, अनामिका शुक्ला के नाम पर प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वेतन लिया जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर सुल्तानपुर में डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी XUV, व्यापारी की मौत; ड्राइवर समेत 4 घायल सुल्तानपुर में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही XUV कार पहले डिवाईडर से टकराई, इसके बाद 12 फीट हवा में उछलकर सड़क किनारे 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बेटी का इलाज कराने लखनऊ जा रहे पिता की मौत हो गई। 4 लोग घायल हो गए, जिनमें पत्नी, बेटी, बड़े भाई और ड्राइवर शामिल हैं। हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार रात 1:30 से 2:00 बजे के बीच हुआ। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपक कुमार की मौत हो गई। परिवार बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर… शाहजहांपुर का जलालाबाद अब परशुरामपुरी: गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश केंद्र सरकार ने शाहजहांपुर के जलालाबाद नगर का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने की मंजूरी दे दी है। जलालाबाद को भगवान परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। नगर पालिका परिषद ने मार्च 2018 और सितंबर 2023 में नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पारित किया था। जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने अप्रैल में यह प्रस्ताव शासन को भेजा। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस पर सहमति देते हुए केंद्र को अग्रेषित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने इस मामले की पैरवी की थी। पढ़ें पूरी खबर…. स्कूल में सपा का सॉन्ग बजाने वाला सहायक अध्यापक सस्पेंड, टीचर ने बजाई थीं तालियां आजमगढ़ जिले के कोयलसा ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति गाने के बजाय सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के गाने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस तरह से प्राइमरी स्कूल के बच्चे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं। मामले का वीडियो सामने आने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजू पाठक ने सहायक अध्यापक सुनील यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी फ्लाइट, उड़ान भरते समय आई तकनीकी खराबी, यात्रियों का हंगामा गोरखपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी की वजह से मुंबई की उड़ान कैंसिल करनी पड़ी। इसके बाद कुछ यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, मुंबई में भारी बारिश की वजह से संचालन प्रभावित हुआ। मंगलवार को मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट करीब 7 घंटे देरी से शाम 5.40 बजे लैंड हुई। गोरखपुर से यह फ्लाइट शाम 6.30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंची। स्पीड बढ़ते ही तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फ्लाइट रोकनी पड़ी। इससे यात्री घबरा गए। बाद में फ्लाइट की कैंसिल करनी पड़ी। इसको लेकर कुछ यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर में ही उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया। एयरलाइंस ने यात्रियों को गोरखपुर के होटलों में रहने का अरेंजमेंट किया। बुधवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट से सभी यात्री मुंबई के लिए रवाना होंगे। वहीं कुछ यात्रियों के कहने पर उनके टिकट कैंसिल कर पैसे वापस कर दिए गए। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी की टेंट सिटी कंपनी से पेनल्टी नहीं वसूली, यूपी सरकार से सवाल वाराणसी में गंगा किनारे टेंट सिटी बसाने वाली कंपनियों से जुर्माना नहीं वसूलने पर NGT (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए। NGT ने यूपी सरकार की लापरवाही युक्त कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए। उनसे जुर्माने की राशि के संबंध में पूछा तो उचित जबाव नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उधर, यूपी सरकार के वकील ने NGT बेंच से अतिरिक्त समय की मांग की है। बता दें कि दोनों टेंट कंपनियों पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में 34.25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। याची तुषार गोस्वामी के तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कहा कि दो बिंदुओं पर NGT में सुनवाई हुई। पहला- जुर्माना क्यों नहीं जमा किया गया। दूसरा- कछुआ सेंचुरी के मामले में NGT को सुनवाई करने का अधिकार है कि नहीं? पढ़ें पूरी खबर… विनय कटियार बोले- राहुल गांधी महाचोर, जेल भेजना चाहिए; बिहार में उनकी कोई हैसियत नहीं, लालू के चरणों में बैठे राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाए। इस पर भाजपा के पूर्व सांसद विनय कटियार ने नाराजगी जताते हुए कहा- राहुल गांधी खुद महाचोर हैं। अयोध्या स्थित अपने आवास हिंदू धाम में दैनिक भास्कर से बात करते हुए विनय कटियार ने कहा- राहुल गांधी को ही चोरी के आरोप में जेल भेज देना चाहिए। वह बाहर कैसे घूम रहे हैं। राहुल एक पार्टी के बड़े नेता हैं, उनको इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसे शब्द कोई भी बोले, उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा- राहुल गांधी के आरोप में कोई दम नहीं है। क्या नरेंद्र मोदी ने इस तरह कभी किसी पर कुछ बोला है। बिहार में राहुल गांधी की कोई हैसियत नहीं है। उनकी मजबूरी है। वे वहां लालू प्रसाद के चरणों मे बैठे हैं। पढ़ें पूरी खबर…